टी-20 वर्ल्ड कप 2023 और जनवरी में साउथ अफ्रीका में खेली जाने वाली ट्राई सीरीज के लिए भारतीय महिला टीम का ऐलान हो गया है। टीम की कमान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) को सौंपी गई है, जबकि उप-कप्तानी का जिम्मा स्मृति मंधाना को मिला है। वहीं, 14 महीने बाद एयरफोर्स ऑफिसर शिखा पांडे की टीम में वापसी हुई है।
शिखा पांडे की हुई वापसी
फरवरी-मार्च में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए सिलेक्टर्स ने 15 और ट्राई सीरीज के लिए 18 सदस्यीय टीम का चुनाव किया गया है। जिसमें तेज गेंदबाज शिखा पांडे की वापसी हो रही है। 14 महीने पहले शिखा ने अक्टूबर 2021 में अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला था, जिसके बाद उन्हें विवादास्पद हालात में टीम से बाहर कर दिया गया था। मगर, घरेलू सर्किट में अच्छा प्रदर्शन करके शिखा ने राष्ट्रीय टीम में वापसी की है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ निराशाजनक प्रदर्शन करने वाली जेमिमा रोड्रिक्स को टीम में बरकरार रखा गया है।
टी-20 वर्ल्ड कप से पहले ट्राई सीरीज खेलेगी टीम इंडिया
जनवरी में साउथ अफ्रीका की मेजबानी में भारतीय महिला टीम ट्राई सीरीज खेलेगी। जिसमें भारत, साउथ अफ्रीका के साथ पाकिस्तान की महिला टीम हिस्सा लेने के लिए आएगी। इसके बाद भारतीय टीम को महिला टी20 विश्व कप में अपना पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ 12 फरवरी को खेलेगी। वहीं टीम इंडिया की दूसरी भिड़ंत 15 फरवरी को वेस्टइंडीज के साथ होगी। टीम इंडिया का तीसरा मैच इंग्लैंड के साथ 18 फरवरी होगा जबकि उसका चौथा मैच 20 फरवरी को आयरलैंड के साथ होगा। टूर्नामेंट में भारतीय टीम ग्रुप बी का हिस्सा है। इस ग्रुप में भारत के अलावा वेस्टइंडीज, पाकिस्तान, आयरलैंड और इंग्लैंड शामिल है। वहीं ग्रुप ए में ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, साउथ अफ्रीका, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड की टीम शामिल है।
यहां देखें भारतीय महिला स्क्वॉड
टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, यस्तिका भाटिया, ऋचा घोष, जेमिमा रोड्रिग्स, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, देविका वैद्य, राधा यादव, रेणुका ठाकुर, अंजलि सरवानी, पूजा वस्त्रकार, राजेश्वरी गायकवाड़ और शिखा पांडे।
ट्राई सीरीज के लिए भारतीय टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, यस्तिका भाटिया, जेमिमा रोड्रिग्स, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, देविका वैद्य, राजेश्वरी गायकवाड़, राधा यादव, रेणुका ठाकुर, मेघना सिंह, अंजलि सरवानी, सुषमा वर्मा, अमनजोत कौर, पूजा वस्त्रकार, एस मेघना, स्नेह राणा और शिखा पांडे।
ये भी पढ़ें : 'हमने काफी बुरे दिन देखे, लेकिन...', डेविड वॉर्नर के दोहरे शतक के बाद पत्नी कैंडिस ने शेयर किया इमोशनल पोस्ट