डीवाई पाटिल स्टेडियम में रविवार को भारतीय महिला टीम और ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम (INDW vs AUSW) के बीच दूसरा T20I मैच खेला गया। जिसे टीम इंडिया ने सुपर ओवर में जीतकर सीरीज को 1-1 से बराबर कर दिया। भारतीय महिला टीम ने पहली बार सुपर ओवर खेला और जीत अपने नाम की। जिसके बाद अब चारों ओर वुमेन्स इन ब्लू की तारीफ हो रही है।
BCCI ने शेयर किया वीडियो
ऑस्ट्रेलिया को सुपर ओवर में हराकर भारतीय महिला टीम ने शानदार जीत दर्ज की। इस जीत ने ना केवल भारतीय टीम को 5 मैचों की T20I सीरीज में 1-1 की बराबरी पर ला खड़ा किया। बल्कि संडे को फैंस के लिए सुपर संडे बना दिया। डीवाई स्टेडियम में पहुंचे हजारों दर्शकों ने स्टैंड्स से इसका लुफ्त उठाया और इस जीत के बाद फैंस ने अपने खिलाड़ियों को खूब सम्मान दिया। इसी का इस वीडियो BCCI ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसमें महिला टीम मैदान पर विक्ट्री लैप करती नजर आ रही हैं और कैप्शन में लिखा है,
"ब्लू में महिलाओं का समर्थन करने के लिए स्टेडियम में मौजूद क्राउड को सम्मानित करने के लिए एक विक्ट्री लैप। यहां डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी20 मैच में 47,000 से अधिक लोगों ने एक रोमांचक मैच देखा.. वुमेन इन ब्लू के लिए चीयर करते रहें..."
ये भी पढ़ें : 'कोई भी टाइटल यह नहीं बता सकता...' Virat Kohli ने रोनाल्डो के लिए लिखा इमोशनल पोस्ट
सुपर ओवर तक पहुंचा मैच का रोमांच
दूसरे T20I मैच में टॉस जीतकर भारतीय महिला टीम ने गेंदबाजी का फैसला किया था। जहां, पहले बैटिंग करने आई कंगारु टीम ने 187/1 रनों का विशाल स्कोर बोर्ड पर लगा दिया। जवाब में भारतीय टीम भी 20 ओवर में 187/5 के स्कोर तक पहुंची और मैच सुपरओवर में पहुंच गया। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इससे पहले कभी भी सुपर ओवर नहीं खेला था। टीम के ऊपर दबाव था..लेकिन पहले बैटिंग करते हुए 21 रनों का टार्गेट सेट किया। जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम भरसर प्रयास के बाद भी सुपर ओवर में 16 रन ही बना सकी और मैच हार गई। भारत की ये जीत यकीनन इतिहास के पन्नों में सुनहरे अक्षरों से लिखी जाएगी, क्योंकि महिला खिलाड़ियों ने अपने साहस से एक बार फिर खुद को साबित कर दिखाया।