IPL 2023 Auction: सहवाग के भांजे को लेकर भिड़ी राजस्थान और हैदराबाद, इस टीम ने मारी बाजी

वीरेंद्र सहवाग के रिश्तेदार मयंक डागर को लेकर सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच जमकर घमासान हुआ। आखिरकार सनराइजर्स हैदराबाद ने उन्हें 1.80 करोड़ रुपये में खरीदा। 26 साल के मयंक डागर हिमाचल प्रदेश के ऑलराउंडर हैं। वो इससे पूर्व 2018 में पंजाब किंग्स की टीम में शामिल रह चुके हैं। तब उन्हें पंजाब ने 20 लाख रुपये की बेस प्राइस पर ही खरीदा था। हालांकि उन्हें डेब्यू का अवसर नहीं मिला था।

author-image
By puneet sharma
New Update
IPL 2023 Auction: सहवाग के भांजे को लेकर भिड़ी राजस्थान और हैदराबाद, इस टीम ने मारी बाजी

वीरेंद्र सहवाग के रिश्तेदार मयंक डागर को लेकर सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच जमकर घमासान हुआ। आखिरकार सनराइजर्स हैदराबाद ने उन्हें 1.80 करोड़ रुपये में खरीदा। 26 साल के मयंक डागर हिमाचल प्रदेश के ऑलराउंडर हैं। वो इससे पूर्व 2018 में पंजाब किंग्स की टीम में शामिल रह चुके हैं। तब उन्हें पंजाब ने 20 लाख रुपये की बेस प्राइस पर ही खरीदा था। हालांकि उन्हें डेब्यू का अवसर नहीं मिला था।

2018 के बाद वो अनसोल्ड रहे थे। वो बहुत अच्छे फील्डर माने जाते हैं। डागर रिश्ते में पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग के भांजे लगते हैं। मयंक 2016 में अंडर 19 विश्व कप के लिए टीम इंडिया का हिस्सा रह चुके हैं। इस बार मयंक डागर की बेस प्राइस 20 लाख रुपये थी। 

ये भी पढ़ें: IPL 2023 AUCTION: पहले ही ऑक्शन में मालामाल हुए कैमरून ग्रीन, मुंबई इंडियंस ने 17.50 करोड़ में खरीदा

मयंक डागर का करियर रिकॉर्ड 

 

लेफ्ट आर्म आर्थोडॉक्स स्पिनर और दाएं हाथ के बल्लेबाज मयंक ने हिमाचल के लिए 2015 में घरेलू क्रिकेट में डेब्यू किया था। उनकी फिटनेस बहुत अच्छी मानी जाती है। 2018 के बाद आईपीएल में उन्हें खेलने का अवसर नहीं मिला। उन पर बोली नहीं लगाई गई। लेकिन आज उन पर राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद ने खुल कर दरिया दिली दिखाई।

दोनों फ्रेंचाईजी ने उन पर जमकर बोली लगाई। लेकिन आखिरकार बाजी सनराइजर्स हैदराबाद ने बाजी मार ली। उन्हें बेस प्राइस से 1.6 करोड़ रुपये ज्यादा मिले। 20 लाख की बेस प्राइस वाले मयंक डागर को SRH ने 1.80 करोड़ में अपने नाम किया। 

ये भी पढ़ें: IPL 2023 Mini Auction: पहले राउंड में अनसोल्ड रहे राइली रुसो की दूसरे राउंड में खुली किस्मत, इतने में बिके

मयंक डागर ने अपने टी20 करियर में 2017 में डेब्यू करते हुए 44 मैचों में 44 विकेट लिए हैं। उनकी इकनॉमी 6.17 की रही है, 28 रन देकर 3 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। इसके अलावा उन्होंने 72 रन भी बनाए हैं। वहीं प्रथम श्रेणी में 29 मैचों की 50 पारियों में उन्होंने 87 विकेट लेने के अलावा 40 पारियों में 732 रन बनाए हैं। 

Latest Stories