IPL 2023 के लिए कोच्चि में खिलाड़ियों की मंडी सजी है। जहां, सभी फ्रेंचाइजियां अपनी-अपनी टीमों को मजबूत करने के लिए खिलाड़ियों पर बोली लगाती नजर आ रही हैं। इसी क्रम में ऑक्शन हॉल में जब तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर जेसन होल्डर (Jason Holder) का नाम आया, तो CSK और RR ने बोली लगाई। हालांकि, आखिर में राजस्थान ने इस बोली में बाजी मारी और 5.25 करोड़ में खरीदकर अपनी टीम में शामिल कर लिया।
राजस्थान रॉयल्स में शामिल हुए Jason Holder
IPL 2023 के ऑक्शन में जेसन होल्डर ने 2 करोड़ की बेस प्राइज के साथ अपना नाम ड्राफ्ट किया था। ऑक्शन हॉल में जेसन होल्डर को खरीदने के लिए राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच लंबी वॉर चली। लेकिन आखिर में राजस्थान रॉयल्स ने ऑलराउंडर खिलाड़ी को 5.75 करोड़ रुपये में खरीदकर अपनी टीम में शामिल कर लिया है।
होल्डर ने 2013 में चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा रहते हुए आईपीएल में एंट्री की थी। इसके बाद वह 2014 में सनराइजर्स हैदराबाद, 2016 में कोलकाता नाइट राडर्स का हिस्सा बने। 2020 में उन्होंने SRH में वापसी की और 2021 तक इस टीम के साथ रहे। आईपीएल 2022 में हुए मेगा ऑक्शन में लखनऊ सुपर जाइंट्स ने होल्डर को अपने साथ जोड़ा था। मगर, होल्डर कुछ खास नहीं कर सके और फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिलीज करने का निर्णय लिया।
ये भी पढ़ें : IPL Auction: आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने सैम करन, क्रिस मॉरिस का रिकॉर्ड तोड़ा
Jason Holder का आईपीएल करियर
जेसन होल्डर की इमेज भले ही टेस्ट क्रिकेट वाली हो, लेकिन आईपीएल में उन्हें काफी पसंद किया जाता है। होल्डर ने अब तक कुल 38 आईपीएल मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 13 के औसत और 123.50 की स्ट्राइक रेट से 247 रन बनाए हैं। जबकि 24.02 के औसत व 8.57 की इकोनॉमी रेट के साथ 49 विकेट चटकाए हैं।