ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के स्टार स्पिन गेंदबाज एडम जंपा (Adam Zampa) ने आईपीएल 2023 के मिनी ऑक्शन में अपना नाम 1.50 करोड़ रुपये से ड्रॉफ्ट किया था। पहले राउंड में अनसोल्ड रहने के बाद दूसरे राउंड में आखिरकार जंपा को खरीददार मिल गया। राजस्थान रॉयल्स ने स्पिन गेंदबाज को बेस प्राइज में खरीदकर अपनी टीम में शामिल किया।
बेस प्राइज में बिके Adam Zampa
ऑस्ट्रेलिया के फिरकी गेंदबाज एडम जंपा (Adam Zampa) का नाम जब ऑक्शन हॉल में आया, तब पहले राउंड में किसी भी फ्रेंचाइजी ने उन्हें खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखाई। हालांकि दूसरे राउंड में राजस्थान रॉयल्स ने एडम जंपा पर बोली लगाई। किसी दूसरी टीम के बोली ना लगाने के चलते राजस्थान को ये प्लेयर बेस प्राइज पर यानि 1.50 करोड़ रुपये में खरीद लिया। यकीनन राजस्थान के लिए ये स्मार्ट बाय साबित होगा, क्योंकि उनके पास ऐसे फिरकी गेंदबाज की कमी थी। अब जब राजस्थान और आरसीबी का आईपीएल में आमना-सामना होगा, तो एक बार फिर जंपा, विराट कोहली को तंग करते नजर आ सकते हैं।
कैसा रहा है Adam Zampa का आईपीएल प्रदर्शन
एडम जंपा ने अब तक आईपीएल में 14 मैच खेले हैं, जिसमें 17.62 के औसत व 7.74 की इकोनॉमी के साथ 21 विकेट लिए हैं। पिछले 2 सीजनों से ये खिलाड़ी आईपीएल का हिस्सा नहीं रहा है। भले ही जंपा के आईपीएल आंकड़े कुछ खास नहीं है, लेकिन राष्ट्रीय स्तर पर अपनी टीम के लिए उन्होंने 72 T20I मैचों में 6.93 की इकोनॉमी के साथ 82 विकेट चटकाए हैं। अब यदि संजू सैमसन, जंपा को मौके देते हैं, तो वह यकीनन इस मौके को भुनाकर अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगे।
ये भी पढ़ें : IPL 2023: लगातार 3 शतक लगाने वाले हैरी ब्रूक्स पर हुई पैसों की बारिश, 13.25 करोड़ में SRH ने खरीदा