इंग्लैंड ने 13 नवंबर को टी20 विश्व कप का खिताब एक बार फिर जीत लिया। इंग्लैंड की इस जीत के मुख्य नायक यूं तो बेन स्टोक्स और सैम करन रहे, लेकिन जिस खिलाड़ी ने मैच इंग्लैंड के पक्ष में मोड़ा, वो थे आदिल रशीद। उन्होंने ही अपने प्रदर्शन से मैच का पलड़ा इंग्लैंड के पक्ष में किया था। आदिल रशीद कई सालों से इंग्लैंड टीम के मुख्य स्तम्भ हैं। उन्होंने अपनी गेंदबाजी से कई मैचों में इंग्लैंड की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। आदिल ने आईपीएल नीलामी पर अपना बयान दिया है, क्या कहना है आदिल रशीद का आइए जानें।
यह भी पढ़ें - T20 World Cup: जीरो से हीरो तक का सफर, कैसे एक मैच ने बदली दी बेन स्टोक्स की किस्मत
मैं अगले सीजन में आईपीएल में खेलने को तैयार हूं
अब तक आईपीएल से दूर रहे आदिल रशीद ने इंग्लैंड को ट्रॉफी जिताने के बाद PTI से बात की। PTI से बात करते हुए IPL के बारे में उन्होंने कहा कि "मैं अगले महीने होने वाली आईपीएल नीलामी में अपना नाम दे रहा हूं। आप आईपीएल के अगले सीजन में मुझे खेलते हुए देख सकते हैं।"
ये पूछे जाने पर कि क्या इस बाबत आपकी किसी आईपीएल फ्रेंचाईजी से बात हुई है? राशिद ने कहा कि "नहीं, इस बारे में मेरी किसी भी फ्रेंचाईजी से भी बात नहीं हुई है। लेकिन मैं आईपीएल में खेलने का इच्छुक हूं। मैं ईडन गार्डन, उप्पल और चेपक जैसे भारतीय मैदानों में खेलना चाहता हूं।"
यह भी पढ़ें - पाकिस्तान को लगा बड़ा झटका.. चोट के चलते लंबे समय के लिए क्रिकेट से दूर हुए शाहीन शाह अफरीदी!
विश्व कप में आदिल रशीद का प्रदर्शन
इंग्लैंड के लिए सेमीफाइनल और फाइनल में टर्निंग प्वाइंट लाने वाले खिलाड़ी आदिल रशीद ही थे। उन्होंने भारत के खिलाफ खेले गए सेमीफाइनल में इनफॉर्म सूर्यकुमार यादव का विकेट लेकर भारत की विशाल स्कोर बनाने की संभावनाओं पर पानी फेर दिया। जिसके कारण टीम इंडिया को पराजय का सामना करना पड़ा था।
इसी तरह फाइनल में भी उन्होंने पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम का विकेट लेकर बड़ा स्कोर खड़ा करने की पाकिस्तान की उम्मीदों को धराशाई कर दिया। जो कि मैच का बड़ा महत्वपूर्ण क्षण साबित हुआ। पाकिस्तान को इस मैच में हार का सामना करना पड़ा और पाकिस्तान की एक बार फिर चैम्पियन बनने की उम्मीदें चकनाचूर हो गईं।
हालांकि रशीद में इस विश्व कप के 6 मैचों में मात्र 4 विकेट ही लिए, लेकिन वो विकेट थे बहुत महत्वपूर्ण। इसके अलावा इस विश्व कप में उनका इकनॉमी रेट भी बहुत अच्छा रहा। उन्होंने इस विश्व कप में 6.12 की इकनॉमी रेट से गेंदबाजी की, और इंग्लैंड को विश्व विजेता बनने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।