23 दिसंबर को आईपीएल की ऑक्शन होनी है। जिसके लिए सभी फ्रेंचाइजी अपनी प्लानिंग कर चुके हैं। सभी टीमें अपने अनुपयोगी खिलाड़ियों को रिलीज कर चुके हैं। नीलामी के दिन कौन सी टीम किस खिलाड़ी को पिक करेगी, इस पर कयास लगने शुरू हो गए हैं। सभी विशेषज्ञ और खेल से जुड़े लोग अपने-अपने अनुमान लगा रहे हैं। कौन सा खिलाड़ी इस नीलामी में मंहगा बिकेगा और कौन सा खिलाड़ी अनसोल्ड रहेगा, इसकी केलकुलेशन लगाई जाने लगी है।
ये भी पढ़ें: IND Vs BAN: सचिन, धोनी और कोहली जैसे दिग्गजों से बहुत आगे निकले श्रेयस अय्यर, ढाका में बना दिया बड़ा रिकॉर्ड
आर अश्विन ने इस नीलामी को लेकर रखी अपनी राय
टीम इंडिया के दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचन्द्रन अश्विन ने भी इस विषय पर अपनी राय व्यक्त की है। अपने यूट्यूब चैनल पर बोलते हुए आश्विन ने बताया कि उनको लगता है कि इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स पर इस नीलामी में काफी महंगी बोली लगाई जाएगी। उनके अनुसार चूंकि लखनऊ सुपर जायनट्स के पर्स में अच्छी खासी रकम है, और उन्हें अच्छे ऑलराउंडर की आवश्यकता भी है।
अपनी इस आवश्यकता को पूरा करने के लिए वो स्टोक्स के पीछे जाएंगे, क्योंकि उन्होंने अपने दो बड़े आलराउंडरों जेसन होल्डर और एंड्रयू टाई को रिलीज कर दिया है। लखनऊ के पर्स उन्हें ये अवसर भी देता है। अन्य फ्रेंचाईजी को स्टोक्स को लेने में बजट की समस्या आएगी।
ऑलराउंडर आश्विन ने कहा कि "मुझे इसमें कोई शक नहीं है कि लखनऊ सुपर जायंट्स के फ्रेंचाईजी निश्चित तौर पर बेन स्टोक्स के लिए बोली लगाएंगे। और यदि वो उसे नहीं ले पाते हैं, केवल तभी वो अन्य खिलाड़ियों को खरीदने की कोशिश करेंगे। LSG स्टोक्स को ले सकते हैं, क्योंकि उनके पर्स में गुंजाइश है।"
ये भी पढ़ें: PAK Vs ENG: मुल्तान टेस्ट से पहले पाकिस्तान सरकार का बड़ा फैसला, 123 स्कूल, 16 कॉलेज और 4 यूनिवर्सिटी बंद रहेंगी
बेन स्टोक्स का आईपीएल रिकॉर्ड
ऑलराउंडर बेन स्टोक्स के आईपीएल करियर की बात की जाए, तो 2017 में अपना डेब्यू करने वाले इंग्लैंड के कप्तान स्टोक्स अंतिम बार 2021 में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेले थे, लेकिन चोट के कारण बीच टूर्नामेंट से हट गए थे। बेन ने 2022 केआईपीएल में नहीं खेलने का निर्णय किया था।
अपने आईपीएल करियर में बल्लेबाजी करते हुए 43 मैचों की 42 पारियों में 920 रन 25.56 की औसत और 134.5 के स्ट्राइक रेट के साथ बनाए हैं। जिसमें 2 शतक तथा 2 अर्धशतक शामिल हैं। वहीं गेंदबाजी में बेन ने 37 पारियों में 28 विकेट 8.56 की इकनॉमी के साथ लिए हैं।