IPL 2023: 5 बार की चैंपियन Mumbai Indians ने पोलार्ड सहित 13 खिलाड़ियों को किया रिलीज, 5 विदेशी शामिल

रोहित शर्मा की कप्तानी वाली Mumbai Indians के लिए बीते 2 आईपीएल सीजन बेहद निराशाजनक रहे हैं। लेकिन अब आईपीएल 2023 एक नया सीजन होगा और फ्रेंचाइजी इसमें वापसी के लिए पूरी तरह तैयार है। इसलिए अज यानि 15 नवंबर को MI पल्टन ने

author-image
By Sonam Gupta
IPL 2023: 5 बार की चैंपियन Mumbai Indians ने पोलार्ड सहित 13 खिलाड़ियों को किया रिलीज, 5 विदेशी शामिल
New Update

रोहित शर्मा की कप्तानी वाली Mumbai Indians के लिए बीते 2 आईपीएल सीजन बेहद निराशाजनक रहे हैं। लेकिन अब आईपीएल 2023 एक नया सीजन होगा और फ्रेंचाइजी इसमें वापसी के लिए पूरी तरह तैयार है। आगामी सीजन के लिए एमआई ने कुल 13 खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया है, जिसमें 5 विदेशी व 8 भारतीय खिलाड़ी शामिल हैं। इसका मतलब साफ है कि अपकमिंग सीजन में अब फ्रेंचाइजी बदली-बदली नजर आने वाली है। तो आइए जानते हैं कौन हुआ रिटेन और कौन हुआ रिलीज...

रिलीज प्लेयर्स

मुंबई इंडियंस टीम को एक नया रूप देने को तैयार दिख रही है। फ्रेंचाइजी ने 13 खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया है। इसमें कीरोन पोलार्ड, रिले मेरेडिथ, डेनियल सैम्स, फैबियन एलेन, टाइमल मिल्स, संजय यादव, आर्यन जुआल, मयंक मार्कंडे, मुरुगन अश्विन, राहुल बढ़ोनी, जयदेव उनादकट, बासिल थंपी, अनमोलप्रीत सिंह के नाम शामिल हैं। हालांकि इस लिस्ट के सामने आने से पहले ही पोलार्ड ने आईपीएल से संन्यास का ऐलान कर दिया था। 

रिटेन प्लेयर्स

टीम ने कप्तान रोहित शर्मा समेत 16 खिलाड़ियों को रिटेन किया है। इन खिलाड़ियों में रोहित शर्मा (कप्तान), टिम डेविड, रमनदीप सिंह, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, ट्रिस्टन स्टब्स, देवाल्ड ब्रेविस, जोफ्रा आर्चर, जसप्रीत बुमराह, अर्जुन तेंदुलकर, अरशद खान, कुमार कार्तिकेय, ऋतिक शौकीन, जेसन बेहरेनडॉर्फ, आकाश माधवाल... के नाम शामिल है।

पोलार्ड को बनाया बैटिंग कोच 

publive-image

पिछले काफी समय से ऐसी खबरें आ रहीं थी कि रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई उन्हें रिलीज कर सकती है। लेकिन इससे पहले रिटेन प्लेयर्स की लिस्ट आती, पोलार्ड ने आईपीएल से संन्यास ले लिया। हालांकि वह अभी भी आपको MI के खेमे में नजर आएंगे। क्योंकि वह मुंबई के लिए बल्लेबाजी कोच की भूमिका निभाएंगे। बता दें, पिछले सीजन एमआई ने उन्हें 6 करोड़ रुपये में रिटेन किया था।

13 प्लेयर्स को रिलीज करने के बाद क्या है MI की पर्स वैल्यू ?

22.55 करोड़ रुपये

ये भी पढ़ें:  शादी के लिए सानिया ने मंगेतर को छोड़ा तो शोएब ने पहली पत्नी को दिया था तलाक, पढ़ें टेनिस स्टार से जुड़ी दिलचस्प बातें

मुंबई को है वापसी की उम्मीद

publive-image

आईपीएल की सबसे सफल फ्रेंचाइजी Mumbai Indians पिछले 2 सीजनों में टॉप-4 में भी जगह नहीं बना सकी। बल्कि आईपीएल 2022 में तो रोहित शर्मा की टीम अंक तालिका में 10वें स्थान पर रही थी। ऐसे में अब मुंबई के सपोटर्स को इस टीम से वापसी की उम्मीद होगी। फ्रेंचाइजी ने कोच बदल लिया है, अब महेला जयवर्धने की जगह मार्क बाउचर टीम को कोचिंग देते नजर आएंगे।

#ROHIT SHARMA #mi #mumbai indians #Kieron Pollard #Mark Boucher #jaydev unadkat
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe