IPL 2023 के लिए सभी फ्रेंचाइजियों को 15 नवंबर तक अपने-अपने रिटेन व रिलीज प्लेयर्स की लिस्ट जारी करनी थी। सभी ने ये लिस्ट बीसीसीआई के पास जमा कर दी है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की बात करें, तो फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी वाली RCB ने सिर्फ 5 प्लेयर्स को रिलीज किया है और 18 प्लेयर्स को रिटेन किया है।
इन प्लेयर्स को किया रिलीज
जो बिगड़ा ही नहीं उसे जोड़ना क्यों... ये बात इस वक्त RCB पर लागू होती है। असल में आईपीएल 2022 में भले ही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ट्रॉफी ना जीत सकी हो, लेकिन फ्रेंचाइजी ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए प्लेऑफ तक का सफर तय किया था। ऐसे में थिंक टैंक ने सिर्फ 5 प्लेयर्स को ही रिलीज किया है। इसमें जेसन बेहरेनडॉर्फ, अनीश्वर गौतम, चामा मिलिंद, लवनिथ सिसोदिया, शेरफेन रदरफोर्ड के नाम शामिल हैं।
बड़े-बड़े प्लेयर्स को किया रिटेन
आईपीएल 2023 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम में आपको कुछ खास बदलाव नजर नहीं आएंगे। फ्रेंचाइजी ने सभी बड़े प्लेयर्स को बरकरार रखने का फैसला किया है। जिसमें फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, सुयश प्रभुदेसाई, रजत पाटीदार, दिनेश कार्तिक, अनुज रावत, फिन एलन, ग्लेन मैक्सवेल, वनिन्दु हसरंगा, शाहबाज अहमद, हर्षल पटेल, डेविड विली, कर्ण शर्मा, महिपाल लोमर, मोहम्मद सिराज, जोश हेज़लवुड, सिद्धार्थ कौल, आकाश दीप का नाम शामिल है।
कितनी पर्स वैल्यू के साथ ऑक्शन में पहुंचेगी RCB ?
8.75 करोड़
ये भी पढ़ें : IPL 2023 के बाद संन्यास लेंगे MS Dhoni! टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के खराब प्रदर्शन के बाद BCCI देगा बड़ी जिम्मेदारी
कैसा रहा था फ्रेंचाइजी का प्रदर्शन
विराट कोहली के कप्तानी छोड़ने के बाद आईपीएल 2022 में फ्रेंचाइजी ने फाफ डु प्लेसिस को खरीदकर उन्हें टीम की कमान सौंपी। कप्तान बदला, लेकिन टीम की किस्मत नहीं बदल सकी। एक बार फिर बोल्ड आर्मी खिताबी जीत दर्ज करने से चूक गई। हालांकि लीग स्टेज में अच्छा प्रदर्शन करते हुए 10 टीमों वाले आईपीएल सीजन में आरसीबी ने टॉप-4 में जगह बनाई, लेकिन फिर वह फाइनल तक नहीं पहुंच सकी। ऐसे में अब एक बार फिर फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी में फैंस को उम्मीद रहेगी कि, इस बार टीम ट्रॉफी का सूखा खत्म कर खिताबी जीत दर्ज कर सके।