RCB में शामिल हुआ उमरान मलिक जैसा तेज गेंदबाज, स्पीड 145+; IPL 2023 में मचाएंगे धमाल

आईपीएल 2023 के लिए टीमों ने अभी से कमर कसनी शुरू कर दी है। IPL ऑक्शन 2023 में बिकने वाले जोश से भरपूर नए खिलाड़ी भी अभ्यास में जुट गए हैं। अब तक खिताब से दूर रही टीमों ने पहली बार ट्रॉफी अपने नाम करने के लिए, अभी से IPL 2023 पर फोकस करना शुरू कर दिया है। RCB भी उन टीमों में से एक है, जिन्होंने कभी आईपीएल ट्रॉफी नहीं जीती है। इस बार खिताब दिलाने के लिए RCB के नए नवेले खिलाड़ी भी तैयारियों में जुट गए हैं। इनमें से एक है, जम्मू-कश्मीर से आने वाले अविनाश सिंह। 

author-image
By puneet sharma
New Update
RCB में शामिल हुआ उमरान मलिक जैसा तेज गेंदबाज, स्पीड 145+; IPL 2023 में मचाएंगे धमाल

आईपीएल 2023 के लिए टीमों ने अभी से कमर कसनी शुरू कर दी है। IPL ऑक्शन 2023 में बिकने वाले जोश से भरपूर नए खिलाड़ी भी अभ्यास में जुट गए हैं। अब तक खिताब से दूर रही टीमों ने पहली बार ट्रॉफी अपने नाम करने के लिए, अभी से IPL 2023 पर फोकस करना शुरू कर दिया है। RCB भी उन टीमों में से एक है, जिन्होंने कभी आईपीएल ट्रॉफी नहीं जीती है। इस बार खिताब दिलाने के लिए RCB के नए नवेले खिलाड़ी भी तैयारियों में जुट गए हैं। इनमें से एक है, जम्मू-कश्मीर से आने वाले अविनाश सिंह। 

ये भी पढ़ें: एक्सीडेंट के बाद अस्पताल में आराम नहीं कर पा रहे Rishabh Pant, सामने आई यह बड़ी वजह

कौन है अविनाश सिंह? 

 

145 प्लस की स्पीड से गेंदबाजी करने वाले अविनाश सिंह को रॉयल चैलेंजर बैंगलोर की टीम ने आईपीएल ऑक्शन 2023 की नीलामी में 60 लाख में अपनी टीम का हिस्सा बनाया है। अविनाश पर कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स ने भी बोली लगाई थी, लेकिन RCB ने सबसे ऊंची बोली लगाकर उन्हें अपने नाम किया। जम्मू-कश्मीर से आने वाले अविनाश का बेस प्राइस 20 लाख रुपये था।  

publive-image

अविनाश सिंह ने अभी तक प्रथम श्रेणी में भी डेब्यू नहीं किया है। उन्होंने टेनिस बॉल से अपना करियर शुरू किया, और ज्यादातर क्रिकेट उन्होंने टेनिस बॉल से ही खेला है। लेकिन फिर भी उनकी प्रतिभा को देखकर आईपीएल फ्रेंचाईजी ने उन पर दांव लगाना बेहतर समझा। अविनाश की खासियत उनकी स्पीड है, वो 145 की स्पीड आसानी से प्राप्त कर लेते हैं। इसीलिए उन्हें दूसरा उमरान भी कहा जाता है। स्पीड के अलावा उनकी गेंद स्विंग भी अच्छी होती है। 

ये भी पढ़ें: ये दिग्गज फिर से बन सकते हैं पाकिस्तान के हेड कोच, पीसीबी चीफ नजम सेठी ने दिए संकेत

आरसीबी आईपीएल 2023 में अपने खिताब को सूखे को खत्म करना चाहती है, इसलिए उसने कई पुराने खिलाड़ियों को इस बार नीलामी से पहले रिलीज कर दिया था। उनकी जगह उसने नए खिलाड़ियों पर दांव लगाया है। RCB की टीम अच्छे प्रदर्शन के बाद भी अब तक कभी आईपीएल खिताब अपने नाम नहीं कर पाई है। उसके खिताब जीतने का सपना अभी तक पूरा नहीं हुआ है। देखना होगा कि अविनाश सिंह जैसे खिलाड़ी क्या उसके ट्रॉफी के लंबे इंतजार को समाप्त कर पाएंगे?
 

Latest Stories