आईपीएल 2023 का मिनी ऑक्शन आज कोच्चि में चल रहा है। जहां दुनियाभर के 405 खिलाड़ियों की किस्मत दांव पर लगी हुई है। इंग्लैंड के युवा बैटर हैरी ब्रूक्स (Harry Brook) ने भी 1.50 करोड़ के बेस प्राइस में अपना नाम रजिस्टर कराया था, जिनको 13.25 करोड़ में सनराइजर्स हैदराबाद में खरीद लिया है।
हैरी पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने बोली लगाने शुरू किया था और फिर सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स ने भी उनपर दांव लगाया।
आक्रामक बल्लेबाजी के लिए मशहूर हैरी ब्रूक्स का ये पहला आईपीएल सीजन होने वाला है। इसी साल अपने इंटरनेशनल करियर का आगाज करने वाले युवा खिलाड़ी ने क्रिकेट के जानकारों को अपनी बैटिंग से खासा प्रभावित किया है।
पाक के खिलाफ जड़े लगातार 3 शतक
हाल ही में पाकिस्तान दौरे पर हैरी ब्रूक्स का जोरदार प्रदर्शन देखने को मिला था। 3 मैचों की सीरीज में 23 वर्षीय खिलाड़ी ने 93.60 की बेहतरीन औसत से कुल 468 रन बनाए। 5 पारियों में उनके बल्ले से 3 लाजवाब शतक भी देखने को मिले। हैरी कराची टेस्ट में प्लेयर ऑफ द मैच रहने के अलावा प्लेयर ऑफ द सीरीज भी रहे।
टी20 फॉर्मेट आता है रास
ब्रूक्स को फटाफट फॉर्मेट बहुत रास आता है। अभी तक 20 T20I मैचों में उन्होंने लगभग 138 के स्ट्राइक रेट से कुल 372 रन बनाए हैं। पाकिस्तान को हराकर जब इंग्लैंड ने टी20 वर्ल्ड कप कब्जा जमाया था, तब ब्रूक्स भी टीम का हिस्सा थे।
ओवर-ऑल 99 टी20 मुकाबलों में हैरी ने 148.38 तूफानी स्ट्राइक रेट और 33.77 की औसत से कुल 2432 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 9 अर्धशतक भी देखने को मिले।
ये भी पढ़ें- खिलाड़ियों पर जमकर पैसा लुटाती है राजस्थान रॉयल्स, देखें किस सीजन किस प्लेयर की लगी लॉटरी