IPL Mini Auction: रूट और स्टोक्स भी ऑक्शन में, 2 करोड़ की लिस्ट में 21 नाम; इशांत शर्मा का बेस प्राइस हैरान करने वाला

आईपीएल 2023 के लिए मिनी ऑक्शन 23 दिसंबर को कोच्चि में आयोजित होने वाला है। इसके लिए बीसीसीआई ने प्लेयर्स की लिस्ट जारी कर दी है, जिसमें 2 करोड़ 1.5 करोड़ और 1 करोड़ रुपये वाले खिलाड़ियों के नाम भी सामने आ गए हैं। तो आइए आपको बताते हैं, इस बार सभी प्लेयर्स की लिस्ट...

author-image
By Sonam Gupta
IPL Mini Auction: रूट और स्टोक्स भी ऑक्शन में, 2 करोड़ की लिस्ट में 21 नाम; इशांत शर्मा का बेस प्राइस हैरान करने वाला
New Update

आईपीएल 2023 के लिए मिनी ऑक्शन 23 दिसंबर को कोच्चि में आयोजित होने वाला है। इसके लिए बीसीसीआई ने प्लेयर्स की लिस्ट जारी कर दी है, जिसमें 2 करोड़ 1.5 करोड़ और 1 करोड़ रुपये वाले खिलाड़ियों के नाम भी सामने आ गए हैं। तो आइए आपको बताते हैं, इस बार सभी प्लेयर्स की लिस्ट...

21 प्लेयर्स की बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये

मिनी ऑक्शन से पहले 10 फ्रेंचाइजियों ने अपनी टीम में मौजूद कई बड़े खिलाड़ियों को रिलीज कर ऑक्शन का रास्ता दिखाया है। जिनपर ऑक्शन में बोली लगती नजर आ सकती है।

केन विलियमसन, बेन स्टोक्स, नाथन कूल्टर-नाइल, कैमरून ग्रीन, ट्रैविस हेड, क्रिस लिन, टॉम बैंटन, सैम करन, क्रिस जॉर्डन, टाइमल मिल्स, जेमी ओवरटन, क्रेग ओवरटन, आदिल रशीद, फिल सॉल्ट, एडम मिल्ने , जिमी नीशम, रिली रोसौव, रासी वैन डेर डूसन, एंजेलो मैथ्यूज, निकोलस पूरन, जेसन होल्डर।

publive-image

1.5 करोड़ के बेस प्राइस वाले प्लेयर्स

शाकिब अल हसन, हैरी ब्रुक, जेसन रॉय, डेविड मलान, शेरफन रदरफोर्ड, विल जैक, सीन एबॉट, जे रिचर्डसन, रिले मेरेडिश।

1 करोड़ बेस प्राइस वाले प्लेयर्स

मयंक अग्रवाल, केदार जाधव, मनीष पांडे, मोहम्मद नबी, मुजीब उर रहमान, मोइसेस हेनरिक्स, एंड्रयू टाय, जो रूट, ल्यूक वुड, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, मार्टिन गुप्टिल, काइल जैमीसन, मैट हेनरी, टॉम लैथम , डेरिल मिचेल, हेनरिक क्लासेन, तबरेज़ शम्सी, कुसल परेरा, रोस्टन चेज़, रखीम कॉर्नवाल, शाई होप, अकील हुसैन, डेविड विसे।

बता दें कि इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट ने पहली बार इस टूर्नामेंट के ऑक्शन के लिए अपना नाम रिजस्टर कराया है। 1 करोड़ के बेस प्राइस में केवल 3 भारतीय खिलाड़ियों (मयंक अग्रवाल, केदार जाधव, मनीष पांडे) को जगह मिली है। वहीं, पिछले साल अनसोल्ड रहने वाले अनुभवी भारतीय पेसर इशांत शर्मा ने अपना नाम 75 लाख रुपये में रिजस्टर कराया है। इशांत भारतीय टेस्ट टीम से भी बाहर चल रहे हैं, ऐसे में देखना दिलचस्प रहेगा कि कौन सी टीम उनके ऊपर दांव लगाती है।

publive-image

991 प्लेयर्स ने नाम किए हैं ड्राफ्ट

आईपीएल 2023 के लिए कुल 991 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। जिसमें 714 भारतीय खिलाड़ियों ने मिनी ऑक्शन के लिए अपना नाम दिया है, जिसमें 19 अनकैप्ड खिलाड़ी हैं। इसमें विदेशी खिलाड़ियों की संख्या 277 है, इसमें 166 कैप्ड प्लेयर्स हैं। 

अनकैप्ड खिलाड़ियों की बात करें, तो 91 अनकैप्ड खिलाड़ियों ने अपना नाम ऑक्शन में दिया है, जिन्होंने पहले आईपीएल में हिस्सा लिया है। इसी तरह अनकैप्ड विदेशियों में सिर्फ 3 ही ऐसे खिलाड़ी हैं, जो बीते IPL सीजनों में खेल चुके हैं।

#IPL #Joe Root #Ishant Sharma #ben stokes #Manish Pandey #IPL 2023 #IPL Auction #Sam Curran
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe