Jasprit Bumrah ने शुरू किया अभ्यास, इंस्टा पर शेयर की वीडियो, फैंस बोले- आईपीएल का किंग आ गया

जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने शुक्रवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो को देखकर भारतीय फैंस की खुशी का ठिकाना ही नहीं है। लंबे वक्त बाद अब ऐसा लग रहा है कि Jasprit Bumrah मैदान पर

author-image
By Sonam Gupta
New Update
Jasprit Bumrah ने शुरू किया अभ्यास, इंस्टा पर शेयर की वीडियो, फैंस बोले- आईपीएल का किंग आ गया

जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने शुक्रवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो को देखकर भारतीय फैंस की खुशी का ठिकाना ही नहीं है। लंबे वक्त बाद अब ऐसा लग रहा है कि Jasprit Bumrah मैदान पर उतरने के लिए पूरी तरह तैयार हैं, क्योंकि वह इस वीडियो में फुल रनअप के साथ बॉलिंग करते दिख रहे हैं। 

एक्शन में लौटे Jasprit Bumrah

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पिछले 3 महीने से फिटनेस संबंधी समस्याओं से जूंझ रहे हैं। उन्हें स्ट्रेस फ्रैक्चर हुआ, जिसके चलते वह लंबे वक्त से प्रोफेशनल क्रिकेट से दूर हैं। लेकिन अब बुमराह द्वारा शेयर किया गया लेटेस्ट वीडियो देखकर ऐसा लग रहा है कि अब वह जल्द ही टीम से जुड़ते नजर आएंगे। 

Jasprit Bumrah ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा- फुल थ्रोटल। बताते चलें, 29 सितंबर को आखिरी बार बूम-बूम भारतीय टीम का हिस्सा थे। स्ट्रेस फ्रैक्चर के चलते वह पहले एशिया कप 2022 से बाहर हुए फिर ऑस्ट्रेलिया के साथ खेली गई डोमेस्टिक सीरीज में उन्होंने वापसी की थी, मगर एक बार फिर चोट लग गई। जिसके चलते वह टी-20 वर्ल्ड कप का भी हिस्सा नहीं बन सके। हालांकि गुड न्यूज ये है कि Jasprit Bumrah बिना किसी सर्जरी फिट हो रहे हैं। वरना, उनकी वापसी के लिए और लंबा इंतजार करना पड़ सकता था। 

ये भी पढ़ें : IND Vs BAN: पुजारा के शतक के बाद सामने आया उनकी WIFE का रिएक्शन, सोशल मीडिया पर लिखा इमोशनल पोस्ट

ऑस्ट्रेलिया सीरीज से कर सकते हैं वापसी

फरवरी-मार्च में ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत दौरे पर आएगी। जहां दोनों टीमों के बीच 4 मैचों की टेस्ट सीरीज और 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। उम्मीद जताई जा रही है कि Jasprit Bumrah ऑस्ट्रेलिया सीरीज से टीम इंडिया के साथ जुड़ सकते हैं। बता दें, स्ट्रेस फ्रैक्चर को पूरी तरह से ठीक होने में 5-6 महीने का समय लगता है। ऐसे में बीसीसीआई बुमराह के पूरी तरह से फिट होने के बाद ही उन्हें खेलने देना चाहेगी। 

हालांकि जब बुमराह ने वीडियो पोस्ट किया, तो कई फैंस उन्हें ट्रोल करते नजर आए। चूंकि, उनका मानना है कि अब Jasprit Bumrah आईपीएल के लिए प्रैक्टिस कर रहे हैं। ये पहली बार नहीं है, बल्कि कई बार फैंस खिलाड़ियों को आईपीएल से जोड़कर ट्रोल करते हैं। चूंकि तमाम बड़े प्लेयर्स आईपीएल के मैच मिस नहीं करते, लेकिन इंटरनेशनल लेवल पर उन्हें आराम भी दिया जाता है और वह चोटिल भी अधिक होते हैं।

publive-image

Latest Stories