टीम इंडिया के प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह काफी समय से इंजरी के कारण टीम से बाहर हैं। बुमराह की इंजरी के कारण टीम इंडिया को भी इसका खामियाजा भुगतना पड़ा है। बुमराह की अनुपस्थिति के कारण टीम इंडिया पहले एशिया कप के फाइनल में जगह बनाने से चूक गई। फिर इसके बाद विश्व कप में भी टीम इंडिया को सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा।
जसप्रीत बुमराह की अनुपस्थिति में टीम इंडिया की गेंदबाजी में अनुभव की कमी साफ नजर आई। सेमीफाइनल में टीम इंडिया के गेंदबाज इंग्लैंड का एक भी विकेट लेने में नाकाम रहे। टीम इंडिया ने ये मैच 10 विकेट से गंवाया। इस हार के बाद लोगों को टीम इंडिया में बुमराह की कमी काफी खली। अब न्यूजीलैंड ने 25 नवंबर को पहले वनडे में भी टीम इंडिया की गेंदबाजी की कलई खोल दी। तो एक बार फिर लोगों को बुमराह की याद आने लगी।
ये भी पढ़ें: अब यहां खेलेगी टीम इंडिया बांग्लादेश दौरे पर तीसरा वनडे मैच, इस वजह से बदला गया वेन्यू
जसप्रीत बुमराह ने शुरू किया अभ्यास
इसी बीच टीम इंडिया के लिए एक अच्छी खबर भी आ रही है। जसप्रीत बुमराह ने 25 नवंबर को इंस्ट्राग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए एक पोस्ट डाली है। इस वीडियो में वो मैदान में पसीना बहाते नजर आ रहे हैं। दरअसल बुमराह ने जो वीडियो डाली है उसमें वो अभ्यास करते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में वो अपनी लय प्राप्त करने की कोशिश करते नजर आ रहे है। इसे देखकर उनकी जल्दी टीम इंडिया में वापसी की उम्मीदें भी जगी हैं।
चेतन शर्मा का बुमराह पर बयान
पूर्व मुख्य चयनकर्ता एवं पूर्व क्रिकेटर चेतन शर्मा ने भी आशा जताई है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अगले साल के शुरू में होने वाली टेस्ट सीरीज में बुमराह की टीम इंडिया में वापसी संभव हो सकती है। उन्होंने बताया कि बुमराह को देखकर तो यही लगता है कि वो जल्द ही पूरी तरह से फिट होकर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से टीम इंडिया में वापसी कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें: फिक्स थी पाकिस्तान Vs श्रीलंका टेस्ट सीरीज? बड़े नेता ने लगाए संगीन आरोप, ICC से की जांच की मांग
जसप्रीत बुमराह के करियर आंकड़े
जसप्रीत बुमराह ने अब तक खेले 30 टेस्ट मैचों में 128 विकेट लिए हैं। जबकि 72 वनडे मैचों में 121 विकेट उनके नाम हैं। वहीं 60 टी20 में में 70 विकेट अपने नाम किए हैं। इसके अलावा जस्सी ने अपने आईपीएल करियर में 120 मैचों में 145 विकेट अपने नाम किए हैं।