U-19 Women's WC: वर्ल्ड कप जीतने के बाद टीम इंडिया पर हुई पैसों की बारिश, BCCI ने किया बड़े इनाम का ऐलान

भारतीय महिला अंडर-19 टीम ने टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में इंग्लैंड को हराकर इतिहास रच दिया है। रविवार को खेले गए टूर्नामेंट के निर्णायक मुकाबले में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 7 विकेट से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। भारतीय महिला टीम के सामने केवल 69 रन का टारगेट था, जिसे टीम ने 14 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। 

author-image
By Akhil Gupta
U-19 Women's WC: वर्ल्ड कप जीतने के बाद टीम इंडिया पर हुई पैसों की बारिश, BCCI ने किया बड़े इनाम का ऐलान
New Update

भारतीय महिला अंडर-19 टीम ने टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में इंग्लैंड को हराकर इतिहास रच दिया है। रविवार को खेले गए टूर्नामेंट के निर्णायक मुकाबले में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 7 विकेट से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। भारतीय महिला टीम के सामने केवल 69 रन का टारगेट था, जिसे टीम ने 14 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। 

ऐतिहासिक जीत के बाद बीसीसीआई सचिव जय शाह (Jay Shah) ने महिला टीम के लिए प्राइज मनी का ऐलान किया है। 

ये भी पढ़ें- Under-19 Women's World Cup में भारत ने रचा इतिहास, 7 विकेट से इंग्लैंड को हरा जीती ट्रॉफी

टीम हुई मालामाल

टीम इंडिया की यादगार जीत के बाद पूरी दुनिया में भारतीय महिलाओं के नाम का डंका बजना लगा। इस जीत को बीसीसीआई ने और भी ज्यादा खास बना दिया। जय शाह ने ट्विटर पर लिखा- ''भारत में वूमेंस क्रिकेट उफान पर है और विश्व कप जीत ने महिला क्रिकेट का पायदान ऊंचा कर दिया है। मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि पूरी टीम और सपोर्ट स्टाफ को 5 करोड़ रुपये की प्राइज मनी दी जाएगी।''

जय शाह ने एक अन्य ट्वीट कर लिखा- ''मैं शेफाली वर्मा और उनकी विजयी टीम को नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में हमसे मिलने और 1 फरवरी को तीसरा टी20 मैच देखने के लिए आमंत्रित करता हूं। यह विनम्र उपलब्धि निश्चित रूप से एक उत्सव की हकदार है।''

68 पर सिमट गई थी इंग्लैंड की टीम 

मैच की शुरुआत भारतीय कप्तान शेफाली वर्मा के टॉस जीतकर गेंदबाजी करने के साथ हुई। शेफाली के इस फैसले को गेंदबाजों से सही साबित कर दिखाया। पूरी इंग्लिश टीम 17.1 ओवर के खेल में मात्र 68 के स्कोर पर ढेर हो गई। रयान मैकडोनाल्ड गे (19) टॉप स्कोरर रहीं। 

भारत की ओर से तेज गेंदबाज तितास साधु ने बेहतरीन बॉलिंग करते हुए 4 ओवर सिर्फ 6 रन देकर 2 विकेट चटकाए। उनके अलावा अर्चना देवी और पार्शवी चोपड़ा को भी 2-2 विकेट मिले। मन्नत कश्यप, कप्तान शेफाली वर्मा और सोनम यादव को 1-1 सफलता मिली। 

टीम इंडिया की जीत में सौम्या तिवारी ने 37 गेंदों पर नाबाद (24) और गोंगडी तृषा ने 29 गेंदों पर 24 रन बनाए। तितास साधु 'प्लेयर ऑफ द मैच' और इंग्लैंड की ग्रेस स्क्रिवेन 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' चुनी गईं।

ये भी पढ़ें- जीत के बाद भावुक हुईं कप्तान शेफाली वर्मा, देखें कैसा था टीम का रिएक्शन

#BCCI #india vs england #team india #Shafali Verma #Jay Shah #BCCI President #Under 19 Womens T20 World Cup 2023 #Under 19 Womens T20 World Cup
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe