2007 में भारतीय टीम को टी20 वर्ल्ड कप जीताने वाले गेंदबाज जोगिंदर शर्मा (Joginder Sharma) ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। जोगिंदर ने सोशल मीडिया के जरिए इस बात की जानकारी दी। टीम इंडिया के अलावा आईपीएल में वह चेन्नई सुपर किंग्स और घरेलू क्रिकेट में हरियाणा के लिए खेले।
जोगिंदर शर्मा ने ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर कर लिखा कि वह BCCI, हरियाणा क्रिकेट एसोसिएशन, चेन्नई सुपर किंग्स और हरियाणा सरकार का शुक्रिया अदा करते हैं। शर्मा ने अपने फैन्स, परिवार, दोस्तों का शुक्रिया अदा किया, जिन्होंने करियर के उतार-चढ़ाव में उनका साथ दिया।
Announced retirement from cricket 🙏😘Thanks to each n everyone for ur spot and love ❤️🙏@bcci @icc @haryana cricket Association 🙏 pic.twitter.com/QJSXoojXn5
— Joginder Sharma 🇮🇳 (@MJoginderSharma) February 3, 2023
2007 का आखिरी ओवर
टीम इंडिया को 2007 का टी20 वर्ल्ड कप जीताने में 39 वर्षीय जोगिंदर शर्मा ने बड़ा रोल प्ले किया था। टूर्नामेंट का फाइनल भारत और पाकिस्तान के बीच जोहान्सबर्ग के मैदान पर खेला गया था। आखिरी ओवर में पाक को जीतने के लिए 13 रन की दरकार थी। कप्तान एमएस धोनी ने सीनियर हरभजन सिंह की जगह जोगिंदर शर्मा पर दांव लगाया।
आखिरी ओवर में पाकिस्तान की पूरी उम्मीद मिस्बाह-उल-हक पर टिकी हुई थी। जोगिंदर ने भी अपने कप्तान और फैंस को निराश नहीं किया और टीम को चैंपियन बनाने में सफल रहे।
पहली गेंद: जोगिंदर ने पहली गेंद WIDE फेंकी।
अगली गेंद: जो WIDE के बदले फेंकी गई, मिस्बाह चूक गए। रन नहीं बना।
दूसरी गेंद: जोगिंदर ने फुलटॉस फेंकी, जिस पर मिस्बाह ने छक्का लगाकर पाकिस्तान की उम्मीदों को जिंदा कर दिया।
तीसरी गेंद: छक्का लगने के बाद धोनी भारतीय पेसर के पास पहुंचे और उनमें जोश भरा.. जोगिंदर ने तीसरी गेंद डाली और मिस्बाह ने स्कूप शॉट खेला। गेंद शॉर्ट फाइन-लेग गई और एस श्रीसंत ने शानदार कैच पकड़कर इतिहास रच दिया। भारत ने पहला टी-20 वर्ल्ड कप 5 रनों से जीत लिया।
धोनी के साथ किया था डेब्यू
जोगिंदर शर्मा ने 2004 में महेंद्र सिंह धोनी के साथ अपने इंटरनेशनल करियर का आगाज किया था। भारत के लिए उन्होंने 4 वनडे और इतने ही T20I मैच खेले। 4 एकदिवसीय मुकाबलों में शर्मा ने 1 और 4 T20I में 4 विकेट अपने नाम किए। 2007 के टी20 वर्ल्ड कप के बाद जोगिंदर को टीम इंडिया के लिए एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिल सका।
ओवरऑल 80 लिस्ट ए मैचों में उन्होंने 115 और 77 फर्स्ट क्लास मैचों में 297 विकेट अपनी झोली में डाले। फर्स्ट क्लास मैचों में जोगिंदर के नाम पर 5 शतक भी दर्ज है। उन्होंने 121 पारियों में 25 की औसत से कुल 2804 रन बनाए, जिसमें 5 शतक के अलावा 10 अर्धशतक भी शामिल है।
IPL में 2008 से 2011 तक चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेले। इस दौरान उन्होंने 16 मुकाबलों में 34.92 की औसत से 12 विकेट चटकाए।
बता दें कि 2017 में जोगिंदर ने प्रोफेशल क्रिकेट में अपना आखिरी मैच खेला था, तब से वह क्रिकेट के मैदान से दूर थे। फिलहाल वो हरियाणा पुलिस में DSP के पद पर कार्यरत हैं।
ये भी पढ़ें- इस साल इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं ये 5 भारतीय खिलाड़ी, 1 की उम्र तो है 40 के पार