न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के कैप्टन केन विलियमसन (Kane Williamson) ने टेस्ट कप्तानी छोड़ दी है। ये बड़ा फैसला विलियमसन ने पाकिस्तान दौरे के चयन से ठीक पहले लेकर फैंस को हैरान कर दिया है। हालांकि वह वनडे टीम की कप्तानी करते रहेंगे। अब ब्लैक कैप्स ने पाक दौरे के लिए जिस टेस्ट टीम का ऐलान किया है, उसमें टिम साउथी को कमान सौंपी है।
कप्तानी लाती है दबाव
Kane Williamson दुनिया के सबसे कूल और शांत कप्तानों में से एक रहे हैं। चाहें मैदान पर कुछ भी हो, लेकिन शायद ही किसी ने केन को आक्रामक होते देखा हो। अब टेस्ट कैप्टेंसी छोड़ते हुए विलियनसन ने कहा,
“टेस्ट क्रिकेट में न्यूजीलैंड की कप्तानी करना हमेशा ही मेरे लिए स्पेशल रहा। ये पल अद्भुत था। टेस्ट क्रिकेट में मुझे हमेशा चैलेंज पसंद आते रहे। टीम की कप्तानी करते हुए मैंने उनका सामना किया। कप्तानी मिलती है तो अपने साथ मैदान के अंदर और बाहर दोनों ही जगहों पर दबाव भी लाती है। करियर के जिस पड़ाव पर अभी मैं खड़ा हूं, मुझे लगा कि टेस्ट कप्तानी छोड़ने का यही सही वक्त है। अगले 2 साल में व्हाइट बॉल क्रिकेट के दो वर्ल्ड कप हैं, उन्हें ध्यान में रखते हुए न्यूजीलैंड क्रिकेट से बात करने पर मैंने ये कदम उठाया है।“
टिम साउथी को बनाया गया कप्तान
पाकिस्तान दौरे से पहले ब्लैक कैप्स ने टिम साउथी को टेस्ट टीम की कमान सौंपी है। बोर्ड के इस फैसले पर सहमति जताते हुए Kane Williamson ने कहा है कि टिम में कैप्टेंसी वाली क्वालिटीज हैं। केन ने कहा,
“साउदी में काबिलियत है। फैसले लेने की क्षमता है और इसी के चलते वो टेस्ट कप्तानी के लिए फिट हैं। क्योंकि वो एक तेज गेंदबाज हैं तो उनके सोचने का तरीका भी अलग होगा। मुझे उम्मीद है कि उसका असर मैदान पर भी दिखेगा।“
ये भी पढ़ें : अर्जुन को लेकर सचिन ने पहले ही कर दी थी ये भविष्यवाणी, आज बेटे ने पहले ही रणजी मैच में जड़ा यादगार शतक
न्यूजीलैंड को जिताई टेस्ट चैंपियनशिप
Kane Williamson ने पिछले साल न्यूजीलैंड को टेस्ट चैंपियनशिप में खिताबी जीत दिलाई थी। इसके लिए उन्होंने फाइनल में भारतीय टीम के चारों खाने चित्त कर दिए थे। इसके अलावा विलियमसन ने 40 टेस्ट मैचों में कीवी टीम की कप्तानी की है, जिसमें उन्होंने 22 मैचों में जीत दिलाई, 10 मैचों में हार का सामना किया और 8 मैच ड्रॉ पर खत्म हुए। हालांकि अब Kane Williamson ने ये ऐलान कर दिया है कि वह आगामी लिमिटेड ओवर वर्ल्ड कप पर अपना फोकस करेंगे।