पिछले साल टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में मिली शर्मनाक हार के बाद अब ये सवाल उठने शुरू हो गए हैं कि क्या 2023 में भारतीय टीम अपनी सरजमीं पर वनडे विश्व कप जीत पाएगी या नहीं? टीम इंडिया ने आखिरी बार 2011 में एमएस धोनी की कप्तानी में ICC का कोई टूर्नामेंट जीता था।
इसके बाद हुए सभी आईसीसी इवेंट्स में भारत का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा, लेकिन टीम एक बार भी खिताब पर कब्जा नहीं जमा पाई। इसी बीच पूर्व भारतीय विश्व विजयी कप्तान कपिल देव (Kapil Dev) का एक बड़ा बयान सामने आया है। कपिल का ऐसा कहना है कि सिर्फ रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) के भरोसे भारत कभी भी विश्व कप नहीं जीत सकता।
क्या बोले कपिल देव?
ABP न्यूज को दिए अपने बयान में कपिल देव ने कहा- ''अगर आप वर्ल्ड कप जीतना चाहते हैं तो कोच, चयनकर्ता और मैनजमेंट को मुश्किल फैसले लेने होंगे। निजी इंटरेस्ट को छोड़कर टीम की ओर ध्यान देना होगा। आप विराट पर, रोहित पर या 2-3 खिलाड़ियों पर भरोसा करेंगे कि वो हमें वर्ल्ड कप जिताएंगे तो ऐसा कभी नहीं हो सकता। आपको पूरी टीम भरोसे लायक बनानी होगी। क्या हमारे पास ऐसी टीम है? हां है... क्या हमारे पास कुछ मैच विजेता खिलाड़ी हैं? हां वे भी हैं... हमारे पास खिलाड़ी हैं जो वर्ल्ड कप जिता सकते हैं।''
युवाओं को देना होगा मौका
पूर्व भारतीय कप्तान ने आगे कहा- ''हमेशा टीम में 2-3 ऐसे खिलाड़ी होते हैं, जो टीम का आधार होते हैं। टीमें इन्हीं के ईर्द-गिर्द बनाई जाती है, लेकिन हमें ऐसे 5 से 6 खिलाड़ी तैयार करने होंगे। इसीलिए मैं कह रहा हूं कि आप रोहित और विराट पर इतना निर्भर नहीं रह सकते। आपको ऐसे खिलाड़ी चाहिए जो अपनी-अपनी जिम्मेदारी अच्छे से निभा सके। युवाओं को अब आगे आना होगा और कहना होगा कि यह हमारा वक्त है।''
ये भी पढ़ें- कभी धोनी से होती थी तुलना, IPL से चमकी किस्मत; टीम इंडिया में भी मिला मौका, लेकिन...
अब करनी होगी कड़ी मेहनत
कपिल देव का ऐसा कहना है कि अब रोहित और विराट को टीम में बने रहने के लिए कड़ी मेहमत करनी होगी। गौरतलब है कि रोहित शर्मा 2022 में खराब फॉर्म से जूझते हुए नजर आए थे। पूरे साल उनके बल्ले से किसी भी फॉर्मेट में एक शतक तक देखने को नहीं मिला। कोहली ने दो शतक लगाकर फॉर्म में वापसी के संकेत जरूर दिए, लेकिन टेस्ट फॉर्मेट में वह भी असफल ही रहे।
कपिल देव के अनुसार, ''सबसे सकारात्मक चीज यह है कि इस बार भारत में ही वर्ल्ड कप होगा। पिछले 8-10 साल से रोहित और विराट भारतीय क्रिकेट के अहम खिलाड़ी रहे हैं। कई लोग यह सवाल पूछ रहे हैं कि क्या यह इनका आखिरी वर्ल्ड कप रहेगा? मुझे उम्मीद है यह दोनों खेलेंगे लेकिन इन्हें बहुत मेहनत करनी होगी। फिटनेस एक अहम भूमिका निभाएगी। कई अच्छे युवा क्रिकेटर्स आ रहे हैं, क्या यह दोनों इन्हें चुनौती दे पाएंगे?''
ये भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया सीरीज में कौन होगा ऋषभ पंत का बेस्ट रिप्लेसमेंट? सबा करीम ने इस खिलाड़ी पर लगाया अपना दांव