Ranji Trophy: केदार जाधव ने ठोका दूसरा शतक, टीम इंडिया में मजबूत किया वापसी का दावा

केदार जाधव (Kedar Jadhav) का रणजी ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन जारी है। एलीट बी में मुंबई और महाराष्ट्र के बीच ब्रेबोर्न स्टेडियम में मुकाबला खेला जा रहा है, जहां जाधव ने धमाकेदार शतक जड़ा। 37 वर्षीय बैटर ने केवल 168 गेंदों पर 128 रन की लाजवाब पारी खेली। अपनी पारी में केदार ने 18 चौके और एक छक्का लगाया।

author-image
By Akhil Gupta
Ranji Trophy: केदार जाधव ने ठोका दूसरा शतक, टीम इंडिया में मजबूत किया वापसी का दावा
New Update

केदार जाधव (Kedar Jadhav) का रणजी ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन जारी है। एलीट बी में मुंबई और महाराष्ट्र के बीच ब्रेबोर्न स्टेडियम में मुकाबला खेला जा रहा है, जहां जाधव ने धमाकेदार शतक जड़ा। 37 वर्षीय बैटर ने केवल 168 गेंदों पर 128 रन की लाजवाब पारी खेली। अपनी पारी में केदार ने 18 चौके और एक छक्का लगाया।

फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अनुभवी बल्लेबाज का ये 16वां शतक रहा। वहीं मौजूदा रणजी सीजन में उनका ये दूसरा शतक है। इससे पहले असम के खिलाफ भी उन्होंने ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए 283 गेंदों पर 283 रन बनाए थे। 

ये भी पढ़ें- कभी धोनी से होती थी तुलना, IPL से चमकी किस्मत; टीम इंडिया में भी मिला मौका, लेकिन...

publive-image

शानदार फॉर्म में हैं जाधव 

केदार जाधव का बल्ला रणजी ट्रॉफी में जमकर आग उगल रहा है। अब तक खेले 4 मैचों में वह 110.6 की बेहतरीन औसत और 85 के स्ट्राइक रेट से कुल 553 रन बना चुके हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक और इतने ही अर्धशतक देखने को मिले। 

मैच की बात करें तो पहले दिन का खेल खत्म होने तक महाराष्ट्र का स्कोर 7 विकेट पर 317 रन रहा। जाधव के अलावा सौरभ नवाले ने 58 रन बनाए। मुंबई की ओर से अब तक मोहित अवस्ती को 3 विकेट मिले।

रणजी ट्रॉफी 2022/23 में जाधव

  • 128(168) बनाम मुंबई
  • 71(92) बनाम हैदराबाद
  • 56(78) और 15(29) बनाम तमिलनाडु
  • 283(283) बनाम असम

publive-image

2020 में खेला था आखिरी मैच 

2017 से 2020 तक वनडे क्रिकेट में टीम इंडिया के अहम सदस्य बन चुके केदार जाधव ने भारत के लिए 73 एकदिवसीय और 9 T20I मैच खेले। 73 वनडे में उनके नाम पर 42 की औसत से 1389 रन दर्ज है, जिसमें उनके बल्ले से 2 शतक और 6 अर्धशतक देखने को मिले। इस फॉर्मेट में केदार ने 27 विकेट भी लिए। वहीं 9 T20I मुकाबलों में जाधव ने 123.23 के स्ट्राइक रेट से कुल 122 रन बनाए। 

दाएं हाथ के बैटर ने 2020 में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना आखिरी एकदिवसीय मैच खेला था। वहीं 2017 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी बार वो टी20 इंटरनेशनल खेलते नजर आए थे। 

ये भी पढ़ें- बुमराह की इंजरी पर कप्तान रोहित शर्मा ने तोड़ी अपनी चुप्पी, बताया कब होगी वापसी

#Ranji Trophy #team india #Ranji Trophy 2022 #Kedar Jadhav
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe