मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप B में महाराष्ट्र और असम के बीच मुकाबला खेला जा रहा है, जहां केदार जाधव (Kedar Jadhav) ने अपने बल्ले से धमाल मचा दिया है। असम के खिलाफ केदार दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 142 के स्कोर पर नाबाद रहे।
दाएं हाथ के बैटर ने 115 गेंदों में अपना शतक पूरा किया और दिन के खेल की समाप्ति तक 146 गेंदों पर 142 रन बनाकर नाबाद लौटे। इस दौरान उनके बल्ले से 14 चौके और 6 गगनचुंबी छक्के देखने को मिले।
ये भी पढ़ें- 2023 में ये 3 बड़े वनडे रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं Virat Kohli
वापसी पर तूफानी शतक
3 साल बाद महाराष्ट्र के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलने वाले जाधव ने असम के गेंदबाजों के खूब क्लास लगाई। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में जाधव का ये 15वां शतक रहा। इस फॉर्मेट में उन्होंने अपना आखिरी शतक साल 2018 में छत्तीसगढ़ के खिलाफ लगाया था।
अभी तक खेले 79 फर्स्ट क्लास मुकाबलों में 37 वर्षीय बल्लेबाज ने 45.71 की औसत से कुल 5308 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 15 शतक के अलावा 20 अर्धशतक भी देखने को मिले।
मुकाबले के तीसरे दिन केदार की नजरें अपने दोहरे शतक पर होगी। जिस तरह से जाधव इंग्लैंड के Bazball अंदाज में क्रिकेट खेल रहे हैं, उसको देखकर ये कहना गलत नहीं होगा कि तीसरे दिन भी असम के गेंदबाजों को खूब मार पड़ने वाली है।
2020 में खेला था आखिरी मैच
2017 से 2020 तक वनडे क्रिकेट में टीम इंडिया के अहम सदस्य बन चुके केदार जाधव ने भारत के लिए 73 एकदिवसीय और 9 T20I मैच खेले। 73 वनडे में उनके नाम पर 42 की औसत से 1389 रन दर्ज है, जिसमें उनके बल्ले से 2 शतक और 6 अर्धशतक देखने को मिले। इस फॉर्मेट में केदार ने 27 विकेट भी लिए। वहीं 9 T20I मुकाबलों में जाधव ने 123.23 के स्ट्राइक रेट से कुल 122 रन बनाए।
दाएं हाथ के बैटर ने 2020 में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना आखिरी एकदिवसीय मैच खेला था। वहीं 2017 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी बार वो टी20 इंटरनेशनल खेलते नजर आए थे।
ये भी पढ़ें- कभी धोनी से होती थी तुलना, IPL से चमकी किस्मत; टीम इंडिया में भी मिला मौका, लेकिन...