हॉस्पिटल में एडमिट हुआ Team India का तूफानी गेंदबाज, फोटो शेयर कर लिखा- ये मेरे लिए मुश्किल की घड़ी है

2018 के एशिया कप में भारत के लिए डेब्यू करने वाले बाए हाथ के तेज गेंदबाज Khaleel Ahmed इस वक्त अस्पताल में भर्ती हैं। उन्होंने अपनी हेल्थ अपडेट फैंस के साथ शेयर की है और दुख जाहिर किया है कि वह आगामी रणजी ट्रॉफी के कई मुकाबले

author-image
By Sonam Gupta
हॉस्पिटल में एडमिट हुआ Team India का तूफानी गेंदबाज, फोटो शेयर कर लिखा- ये मेरे लिए मुश्किल की घड़ी है
New Update

2018 के एशिया कप में भारत के लिए डेब्यू करने वाले बांए हाथ के तेज गेंदबाज Khaleel Ahmed इस वक्त अस्पताल में भर्ती हैं। उन्होंने अपनी हेल्थ अपडेट फैंस के साथ शेयर की है और दुख जाहिर किया है कि वह आगामी रणजी ट्रॉफी के कई मुकाबले मिस करने वाले हैं। तो आइए आपको भी दिखाते हैं खलील का इमोशनल पोस्ट....

Khaleel Ahmed हुए इमोशनल

 

तेज गेंदबाज Khaleel Ahmed को भले ही इंटरनेशनल क्रिकेट में मौके ना मिल रहे हो, लेकिन वह अपनी घरेलू राजस्थान की टीम के लिए लगातार खेल रहे हैं। मगर, अब स्वास्थ्य संबंधी कारणों के चलते वह आगामी रणजी ट्रॉफी के ज्यादातर मैच नहीं खेल पाएंगे। ऐसे में Khaleel Ahmed ने अस्पताल से ही फोटो सहित एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया। जिसमें उन्होंने लिखा- 

मेरे प्यारे दोस्तों, क्रिकेट से दूर रहना मेरे लिए बहुत ही मुश्किल की घड़ी है। यह बेहद दुर्भाग्य की बात है कि मैं खराब स्वास्थय की वजह से (मेडिकल कंडीशन) इस रणजी सीजन में होने वाले ज्यादातर मुकाबलों में खेलने नहीं उतर पाउंगा। मैं वापसी की राह पर हूं और जल्दी से जल्दी वापस करने की कोशिश करूंगा, जैसे ही फिटनेस हासिल कर लूंगा।

ये भी पढ़ें : WTC Final: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की रेस से बाहर हुआ पाकिस्तान, टीम इंडिया अब भी फाइनल में बना सकती जगह

कैसा रहा है Khaleel Ahmed का प्रदर्शन

राजस्थान के लेफ्ट हैंडर बॉलर 11 वनडे में खलील ने 15 विकेट हासिल किए हैं। वहीं 14 टी20 इंटरनेशनल में उनके नाम कुल 13 विकेट हैं। वनडे में 13 रन देकर 3 विकेट सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है तो टी20 में बेस्ट 27 रन देकर 2 विकेट है।

वहीं, खलील ने 6 फर्स्ट क्लास मैचों में 11 विकेट, 50 लिस्ट ए मैचों में 73 और 82 T20 मैचों में 107 विकेट हासिल किए हैं। बताते चलें, 13 दिसंबर से रणजी ट्रॉफी की शुरुआत हो चुकी है। ऐसे में फैंस यही उम्मीद करेंगे कि खलील जल्दी से जल्दी फिट होकर चयन के लिए उपलब्ध हो। 

#Ranji Trophy #team india #Khaleel Ahmed
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe