'ना गिल, ना राहुल...' Rohit Sharma की वापसी के बाद ये गेंदबाज होगा प्लेइंग-11 से बाहर, पूर्व ओपनर ने की भविष्यवाणी

बांग्लादेश के साथ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम अच्छी स्थिति में है। लेकिन इस वक्त क्रिकेट के गलियारों में एक चर्चा जोरों पर है कि, जब Rohit Sharma दूसरे टेस्ट में वापसी करेंगे। तब केएल राहुल को प्लेइंग-इलेवन से बाहर किया जाएगा या फिर शतकवीर शुभमन गिल को ?

author-image
By Sonam Gupta
New Update
'ना गिल, ना राहुल...' Rohit Sharma की वापसी के बाद ये गेंदबाज होगा प्लेइंग-11 से बाहर, पूर्व ओपनर ने की भविष्यवाणी

बांग्लादेश के साथ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम अच्छी स्थिति में है। लेकिन इस वक्त क्रिकेट के गलियारों में एक चर्चा जोरों पर है कि, जब Rohit Sharma दूसरे टेस्ट में वापसी करेंगे। तब केएल राहुल को प्लेइंग-11 से बाहर किया जाएगा या फिर शतकवीर शुभमन गिल को? इस पेचीदा सवाल का वसीम जाफर ने जवाब दिया है। तो आइए बताते हैं कि क्या है दिग्गज का मानना...

गिल और केएल दोनों होंगे प्लेइंग-XI का हिस्सा

माना जा रहा है कि जब Rohit Sharma फिट होकर दूसरे टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया से जुड़ेंगे। तब केएल राहुल या शुभमन गिल में से किसी एक को प्लेइंग-इलेवन से बाहर किया जा सकता है। ऐसे में गिल के ही बाहर होने की अधिक संभावना है क्योंकि केएल टीम के स्टैबलिश प्लेयर और उपकप्तान भी हैं। मगर वसीम जाफर की सोच इससे अलग है। उनके अनुसार, ना ही गिल बाहर होंगे और ना ही केएल। दिग्गज ने कहा, 

पुरानी कहावत है कि जब बल्लेबाज परफॉर्म नहीं करते हैं तो फिर गेंदबाजों को ड्रॉप कर दिया जाता है। इसलिए एक गेंदबाज को कम करके एक बल्लेबाज को जोड़ा जाएगा। मेरे हिसाब से दूसरे टेस्ट मैच से एक स्पिनर को ड्रॉप कर दिया जाएगा। शुभमन गिल को मिडिल ऑर्डर में खिलाया जाएगा और इसमें कोई बड़ी बात नहीं होनी चाहिए। 

ये भी पढ़ें : Jasprit Bumrah ने शुरू किया अभ्यास, इंस्टा पर शेयर की वीडियो, फैंस बोले- आईपीएल का किंग आ गया

5वें नंबर पर खेल सकते हैं गिल

इंजरी के चलते Rohit Sharma पहला टेस्ट मैच नहीं खेल सके। उनकी जगह केएल राहुल के साथ ओपनिंग करने उतरे शुभमन गिल ने इस मौके को दोनों हाथों से भुनाया और दूसरी पारी में 110(152) शतक जड़ दिया। एक ओर जहां, गिल ने पहली पारी में 20 और दूसरी पारी में 110 रन बनाए हैं। वहीं केएल ने पहली पारी में 22 और दूसरी पारी में 23 रन बनाए हैं। गिल की इस शतकीय पारी के बाद यकीनन टीम मैनेजमेंट के लिए गिल को बेंच पर बैठाना आसान नहीं होगा। ऐसे में जाफर का कहना सच हो सकता है और टीम मैनेजमेंट उन्हें मिडिल ऑर्डर में खिला सकती है। जाफर ने आगे कहा, 

वो अपने राज्य की टीम के लिए भी मिडिल ऑर्डर में खेल चुके हैं और उन्हें किसी भी तरह की कोई दिक्कत नहीं आएगी। अगर गिल को पांचवें नंबर पर खिलाया जाता है तो फिर वो उनके सही जगह होगी।

बताते चलें, दूसरा टेस्ट मैच 22 दिसंबर से ढ़ाका के शेरे बंग्ला नेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। 

Latest Stories