भारत और बांग्लादेश के बीच पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन टी के बाद टीम इंडिया के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने अपना 19वां शतक पूरा किया। उस दौरान कुछ अनोखा देखने को मिला। उस समय उनके साथ पिच पर दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली मौजूद थे। जो अपने आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। लेकिन आज चेतेश्वर को तेजी से रन बनाता हुआ देख उन्होंने भी उनकी बल्लेबाजी का आनंद लेना शुरू कर दिया। फिर जो हुआ वो दर्शनीय था।
ये भी पढ़ें: कौन है इंग्लैंड के लिए सबसे कम उम्र में डेब्यू करने वाले 18 साल के रेहान अहमद
पुजारा के शतक बनाते ही नहीं रहा विराट कोहली की खुशी का ठिकाना
Virat Kohli reaction 😍#Pujara 💯pic.twitter.com/y5zweMLOXr
— The Cricket Girl 🏏 (@SonamGupta007) December 16, 2022
पुजारा को अटैकिंग क्रिकेट खेलता देख विराट सिंगल देकर उन्हें स्ट्राइक देने लगे। और पुजारा तेजी से रन बनाते रहे। और देखते ही देखते वो शतक के नजदीक पहुंच गए। जैसे ही चेतेश्वर ने लंबे समय बाद अपना शतक पूरा किया, तो उनके चेहरे पर खुशी आना लाजमी था, लेकिन उनसे ज्यादा खुश विराट नजर आए। विराट पुजारा के लगभग 4 साल बाद आए शतक को देखकर खुशी से झूम उठे। उनकी खुशी देखते ही बनती थी।
वैसे ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि जब विराट कोहली ने किसी दूसरे खिलाड़ी के शतक को सेलिब्रेट किया हो. इससे पहले हाल ही में खेली गई वनडे सीरीज़ में उन्होंने ईशान किशन के दोहरे शतक को भी इसी तरह से सेलिब्रेट किया था। ईशान का दोहरा शतक होने के बाद कोहली ने उनसे पहले ही जश्न मनाना शुरू कर दिया था। जैसे ही ईशान ने अपना दोहरे शतक पूरा किया तो पिच पर मौजूद विराट कोहली ने उनसे पहले ही सेलिब्रेट करना शुरू कर दिया था, और वो डांस करने लगे।
ये भी पढ़ें: शर्मनाक हार के साथ सिडनी थंडर ने किया अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम, मात्र 15 रनों पर समेटी पारी
आखिरकार लंबे समय बाद निकला चेतेश्वर पुजारा के बल्ले से शतक
चेतेश्वर पुजारा ने बांग्लादेश के खिलाफ शतक लगा कर, आखिरकार 3 सालों से ज्यादा समय से चले आ रहे अपने शतकों के सूखे को आज खत्म कर दिया। चेतेश्वर पुजारा ने 130 गेंदों पर 102 की अविजित और यादगार पारी खेली। चटगांव में पुजारा ने अपने टेस्ट करियर का 19वां शतक लगाया। पुजारा ने पहली पारी में भी 90 रनों की शानदार पारी खेली थी।
3 साल से ज्यादा समय के बाद उनका ये पहला शतक है, पुजारा का 1443 दिन के बाद ये शतक आया है। आखिरी बार उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2018-19 के दौरे पर शतक लगाया था। पुजारा ने उस सीरीज के चौथे टेस्ट मैच की पहली पारी में 193 रन की यादगार पारी खेली थी। लेकिन उसके बाद उनके लिए शतकों का अकाल पड़ गया था, जो आज समाप्त हुआ।