टीम इंडिया ने श्रीलंका को 15 जनवरी को खेले गए तीसरे वनडे में हराकर एक ऐतिहासिक जीत हासिल की। भारत ने श्रीलंका को 317 रनों से हराकर रनों के अंतर में सबसे बड़ी जीत हासिल की। टीम इंडिया की जीत में कई खिलाड़ियों का योगदान रहा, लेकिन इस ऐतिहासिक जीत में सबसे बड़ी भूमिका टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने निभाई। विराट ने टीम इंडिया को 390 रनों के विशाल स्कोर तक ले जाने में महत्वपूर्ण योगदान देते हुए 110 गेदों में 166 रनों की अविजित पारी खेली।
विराट ने अपनी इस जबरदस्त पारी के दौरान 13 शानदार चौके और 8 गगनचुंबी छक्के लगाए। विराट को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच अवार्ड के साथ-साथ मैन ऑफ द सीरीज के अवार्ड से भी नवाजा गया। विराट ने मैच के बाद बातचीत में अपनी सफलता के पीछे कुछ छिपे हुए हीरोज के बारे में भी बात की। उन्होंने इन छिपे नायकों की मेहनत को अपनी सफलता का सबसे ज्यादा श्रेय दिया।
ये भी पढ़ें- IND Vs SL : कोहली ने खोला अपने 46वें वनडे शतक का राज, मैच के बाद बोले- 'ब्रेक के बाद आने से...'
इनके योगदान को विराट ने माना सबसे बड़ा
Virat Kohli said "This is Raghu, Daya, Nuwan - they challenge us every day with 145 kmph, 150 kmph, practice sessions are so intense, make us ready for the match, they had played a big role in my success, so everyone should remember their faces & names so thank you guys". pic.twitter.com/XgzAdukSZA
— Johns. (@CricCrazyJohns) January 16, 2023
विराट कोहली ने अपनी सफलता का श्रेय जिन लोगों को सबसे ज्यादा दिया है, वो हैं रघु, दया और नुवान। ये तीनों टीम इंडिया के सपोर्टिंग स्टाफ के सदस्य हैं। ये टीम इंडिया के खिलाड़ियों की अभ्यास में मदद करते हैं। ये विराट कोहली सहित भारतीय बल्लेबाजों को बल्लेबाजी का अभ्यास कराते हैं। जिससे उन्हें मैच के दौरान अच्छा प्रदर्शन करने में मदद मिलती है। इसलिए विराट कोहली ने इनको अपनी सफलता का श्रेय दिया है। और इसलिए उन्होंने इन लोगों को सबके सामने लाने का फैसला किया।
ये भी पढ़ें- Women’s IPL: 7 करोड़ से ज्यादा होगी एक मैच की कीमत, Viacom18 ने 951 करोड़ में जीते मीडिया राइट्स
इनके बारे में बात करते हुए विराट कोहली ने कहा "यह रघु, दया और नुवान हैं। ये हमें हर दिन 145 किमी प्रति घंटे, 150 किमी प्रति घंटे की गति से चुनौती देते हैं, हमारा अभ्यास सत्र बहुत तेज गति वाला होता है। हमें मैच के लिए तैयार करने में, इन लोगों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। मेरी सफलता में इन्होंने बड़ा योगदान दिया है। इसलिए मैं चाहता हूं कि सभी को उनके चेहरे और नाम याद रहें, इसलिए इनको लाइम लाइट में लाया हूं, साथ ही मैं इन लोगों को शुक्रिया कहना चाहता हूं।"