इंदौर के होल्कर स्टेडियम में टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट इस समय जारी है। मैच के दूसरे दिन टीम इंडिया अपनी दूसरी पारी में बल्लेबाजी कर रही है। ये टेस्ट मैच इस समय रोमांचक स्थिति में है, दूसरी पारी में भी ज्यादातर भारतीय बल्लेबाज निराश करते नजर आ रहे हैं। इससे भारत को मैच में वापसी करने का मौका नहीं मिल पा रहा है। ऐसे खिलाड़ियों में टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज श्रीकर भरत का नाम भी शामिल है। उन्होंने इस सीरीज में खेली अपनी पारियों में 8, 6, 23, 17 और 3 रन के स्कोर बनाए हैं।
केएस भरत ने न सिर्फ इस मैच में बल्कि पूरी सीरीज में एक पारी को छोड़कर बल्ले से ज्यादा प्रभावित नहीं किया है। उनकी विकेटकीपिंग जरूर ठीक रही हो, लेकिन बल्लेबाजी निराशाजनक रही है। वो बल्ले से बड़ी पारी खेलने में असफल रहे हैं। इस मैच में भी जब टीम को उनकी बहुत जरूरत थी तो वो दोनों पारियों में निराश कर चलते बने। लोगों को इसके प्रदर्शन से बहुत हताशा हुई है, गुस्साए लोगों को ऋषभ पंत की याद सता रही है। निराश लोग ऋद्धिमान साहा और संजू सैमसन को उनसे बेहतर बताते हुए, उनकी टीम में वापसी की बात भी कर रहे हैं।
भरत के फ्लॉप होने पर लोगों के आए रिएक्शन