भारत और श्रीलंका के बीच 3 मैचों की वनडे का दूसरा मैच 12 जनवरी को कोलकाता में खेला जा रहा है। इस मैच में बल्लेबाजों के लिए सहायक पिच पर श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए खराब बल्लेबाजी की, और बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहते हुए 215 रन पर ऑल आउट हो गई। श्रीलंका की इस स्थिति के लिए सबसे बड़े जिम्मेदार कुलदीप यादव रहे। इस मैच के लिए टीम इंडिया में वापसी करने वाले चाइनामैन कुलदीप यादव ने इस मैच में अपने 10 ओवर के स्पेल में 51 रन देकर 3 विकेट लिए।
कुलदीप ने अपनी शानदार गेंदबाजी से लंकाई मिडिल ऑर्डर की कमर तोड़ दी। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने अच्छी शुरुआत की थी। एक समय श्रीलंका का स्कोर 17वें ओवर में 1 विकेट पर 102 रन था, लेकिन फिर गेंदबाजी पर आए कुलदीप ने एक बार फिर अपना जादू दिखाया। कुलदीप ने पहले जमकर खेल रहे कुसल मेंडिस को 34 रनों पर आउट किया। इसके बाद उन्होंने प्रतिभाशाली चरित असलंका को 15 रनों पर चलता किया।
ये भी पढ़ें : IND Vs SL: कुलदीप यादव की फिरकी में उलझा श्रीलंका, सीरीज जीतने के लिए टीम इंडिया को बनाने होंगे 216 रन
फिर जबरदस्त फॉर्म में चल रहे श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका को आज जमने का कोई मौका नहीं दिया। इस कारण पिछले मैच में अविजित शतक लगाने वाले शनाका इस मैच में 2 रनों पर चलते बने। लेफ्ट आर्म स्पिनर कुलदीप ने अपने इस प्रदर्शन से इस मैच का नक्शा ही पलट दिया, और टीम मैनेजमेंट के उन्हें बाहर बिठाने के फैसले को फिर गलत साबित कर दिखाया। हैरानी की बात है कि मौका मिलने पर अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद भी इस ऑफ स्पिनर को लगातार मौके नहीं दिए जा रहे हैं। उनके प्रदर्शन को नजरअंदाज करते हुए उन्हें टीम से बाहर कर दिया जाता है।
ये भी पढ़ें : क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने रद्द की मार्च में होने वाली वनडे सीरीज, वजह जान आप भी हो जाएंगे हैरान
वसीम जाफर ने कुलदीप के प्रदर्शन पर किया ट्वीट
This wicket taking ability in the middle overs is exactly why I'd pick @imkuldeep18 in every Indian white ball XI. But unfortunately he's the first one to sit out, and then only comes in as replacement if needed, yet performs well in limited chances he gets. #INDvSL
— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) January 12, 2023
दिग्गज वसीम जाफर ने चाइनामैन कुलदीप के शानदार प्रदर्शन के बाद ट्वीट करते हुए उनकी खुलकर तारीफ की। अपने ट्वीट में जाफ़र ने कहा कि "बीच के ओवरों में विकेट लेने की इस क्षमता के कारण मैं टीम इंडिया के हर व्हाइट बॉल प्लेइंग इलेवन में उन्हें चुनूंगा। लेकिन दुर्भाग्य से हर बार वह बाहर बैठने वाला पहला व्यक्ति है, और उसके बाद जरूरत पड़ने पर ही रिप्लेसमेंट के रूप में वो आता है, और फिर भी वो मिलने वाले सीमित अवसरों में अच्छा प्रदर्शन करता है।"
लोगों ने भी कुलदीप को नहीं चुने जाने की आलोचना की
वसीम जाफर के बयान से सहमति जताते हुए कई और लोगों ने भी ट्वीट किए, और टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन से बाहर रखने पर सवाल उठाए। लोगों ने आशंका ये भी जताई कि उन्हें फिर टीम से ड्रॉप न कर दिया जाए, जैसा कि अतीत में उनके साथ होता रहा है। सभी को इस बात की हैरानी है, कि लगातार अच्छे प्रदर्शन के बावजूद उन्हें क्यों प्लेइंग इलेवन से ड्रॉप कर दिया जाता है। लोग के मन में उन्हें बार-बार टीम से ड्रॉप किए जाने के पर गुस्सा और नाराजगी है, और वो इसके लिए बीसीसीआई और टीम मैनेजमेंट को कोस रहे हैं।
That’s why you can’t keep in-form players out of the team, Kuldeep Yadav cleans up India’s achilles heel Dasun Shanaka 👏🇮🇳@imkuldeep18
— Sushant Mehta (@SushantNMehta) January 12, 2023
That’s why you can’t keep in-form players out of the team, Kuldeep Yadav cleans up India’s achilles heel Dasun Shanaka 👏🇮🇳@imkuldeep18
— Sushant Mehta (@SushantNMehta) January 12, 2023
Chinaman Rocks😎#CricketTwitter
— Dheeraj Singh (@Dheerajsingh_) January 12, 2023
Kuldeep yadav keeps getting dropped only to come back and take wickets in heaps. Today also was a 'forced change' as per Rohit Sharma! Why are we help bent on committing selection blunders. From ishaan kishan to SKY to Kuldeep🤦🤦🤦
— rohitbalakrishnan (@rohitkrishnan) January 12, 2023
Kuldeep yadav hi aapka match winner bowler hai aur usko @BCCI vale coach aur captain @ImRo45 acchi performance ke bad bhi bahar kr. dete hai ab please aisa n kare🙏
— जय सिंह राजपूत (@Jai3792) January 12, 2023
Kuldeep Yadav again sending a strong message to team management and showing that his real place is on the ground and not on the bench.Tight slap to the management. It's time to bring Arshdeep singh in place of Shami. Arsh is young and can swing both ways and proper death bowler.
— Sujit Pandey (@iamspsujit) January 12, 2023
Kuldeep Yadav's coach once said that Rohit Sharma helped and supported kuldeep to make his comeback in Indian team as he was dropped after the 2019 WC And today when Rohit gave him a chance, Kuldeep once again showed his ability to the whole world. pic.twitter.com/w2fjPWXFDw
— Vishal. (@SPORTYVISHAL) January 12, 2023
Poor cooldip 😪#INDvSL #KuldeepYadav pic.twitter.com/3hHdKQVC2J
— Soopmen Bill 77 (@SoopmenBill) January 12, 2023
#KuldeepYadav 🙌please give him more chances#INDvSL
— Ritika Sanwal (PAHADAN) #Uttarakhand (@RitikaSanwal) January 12, 2023
You cannot understand the reason for Kuldeep Yadav's exclusion from the team and this meme. #INDvsSL #kuldeepyadav #CricketTwitter pic.twitter.com/faCD7jC9HA
— abhinav singh (@_Abhi__tweets) January 12, 2023
IND VS SL 2ND ODI#INDvsSL#kuldeepyadav pic.twitter.com/1rHY7whUVn
— Ankur Yadav (@ankuryadav125) January 12, 2023