मलेशिया ओपन में भारत की सारी आशाएं अब सात्विक साईं रेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी पर टिक गई हैं। इस भारतीय जोड़ी ने अपना डबल्स मैच जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। वहीं दूसरी ओर सिगल्स में एचएस प्रणय की हार के साथ ही सिगल्स में भारतीय उम्मीदें अब समाप्त हो गईं हैं। प्रणय सिंगल्स के क्वाटर फाइनल मुकाबले में हार कर प्रतियोगिता से बाहर हो गए।
ये भी पढ़ें : पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने खोले दबे राज, बोले- 'Kuldeep Yadav को IPL की टीम बस में भी नहीं बैठाया जाता था'
सात्विक और चिराग सेमीफाइनल में पहुंचे
भारत की डबल्स में कॉमनवेल्थ चैंपियन जोड़ी सात्विक साईं रेड्डी और चिराग शेट्टी ने अपना क्वाटर फाइनल मुकाबला जीत लिया। इस संघर्षपूर्ण मैच को जीत कर इस जोड़ी ने अब सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। विश्व में पांचवीं वरीयता वाली सात्विक और चिराग की जोड़ी ने 11वीं वरीयता प्राप्त मोहम्मद शोहिबुल फिकरी और बगास मौलाना की जोड़ी को हरा कर ये मैच 17-21, 22-20, 21-9, से जीता।
शेट्टी और रेड्डी जोड़ी की शुरुआत अच्छी नहीं रही, उसे पहले गेम में 17-21 से हार का सामना करना पड़ा। दूसरे गेम में भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार वापसी की, और ये गेम कड़े संघर्ष के बाद 22-20 से अपने नाम किया। तीसरे गेम में सात्विक और चिराग ने इंडोनिशियाई जोड़ी को वापसी का कोई मौका नहीं दिया। और 21-9 से गेम जीतने के साथ-साथ ये मैच भी जीत लिया।
ये भी पढ़ें : 'ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले शमी को ब्रेक दो...', पूर्व भारतीय ओपनर की रोहित-द्रविड़ को सलाह
सिंगल्स में क्वाटर फाइनल में हारे प्रणय
एचएस प्रणय को अपने क्वाटर फाइनल मैच में हार का सामना करना पड़ा। जापान के कोडई नाराओका ने उन्हें संघर्षपूर्ण मैच में 21-16, 19-21, 21-10 से हरा कर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। आठवीं वरीयता प्राप्त प्रणय के खिलाफ 21 वर्षीय युवा नाराओका ने पहले ही गेम में शुरुआत में ही 5-0 की लीड ले ली।
30 वर्षीय प्रणय ने इसके बाद वापसी का पूरा प्रयास किया, और सातवीं वरीयता प्राप्त नाराओका को कड़ी टक्कर भी दी, लेकिन अंत में ये गेम जापानी खिलाड़ी ने 21-16 से अपने नाम कर लिया। दूसरे गेम में प्रणय ने अच्छा खेल दिखते हुए वापसी की, और ये गेम 21-19 से अपने नाम कर लिया। लेकिन युवा नाराओका ने तीसरे गेम में प्रणय की एक न चलने दी, और 21-10 से गेम और मैच दोनों को ही जीत लिया।