कौन हैं ये Matthew Mott? जिन्होंने 6 महीने में 2 वर्ल्ड कप जीतकर रच दिया इतिहास, ऑस्ट्रेलिया से है गहरा नाता

ऑस्ट्रेलिया के Matthew Mott को कुछ 6 महीने पहले ही इंग्लैंड क्रिकेट टीम का कोच नियुक्त किया गया था। और उनकी ही कोचिंग में इंग्लैंड टी-20 चैंपियन बनी। इसी के साथ Matthew Mott ने रविवार को इतिहास रच दिया। जी हां, मॉट एक साल में 2 विश्व कप

author-image
By Sonam Gupta
कौन हैं ये Matthew Mott? जिन्होंने 6 महीने में 2 वर्ल्ड कप जीतकर रच दिया इतिहास, ऑस्ट्रेलिया से है गहरा नाता
New Update

इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर खिताबी जीत दर्ज की। सैम करन और बेन स्टोक्स के मैच विनिंग प्रदर्शन के आधार पर इंग्लिश टीम दूसरी बार टी-20 विजेता बनने में सफल रही। इंग्लैंड ने 6 महीने पहले ही ऑस्ट्रेलिया के Matthew Mott को लिमिटेड ओवर टीम का कोच नियुक्त किया था। उनकी कोचिंग में टीम ने खिताबी जीत दर्ज की और इसी के साथ मॉट ने इतिहास रच दिया है। 

Matthew Mott ने रचा इतिहास

publive-image

ऑस्ट्रेलिया के Matthew Mott को कुछ 6 महीने पहले ही इंग्लैंड क्रिकेट टीम का कोच नियुक्त किया गया था। और उनकी ही कोचिंग में इंग्लैंड टी-20 चैंपियन बनी। इसी के साथ Matthew Mott ने रविवार को इतिहास रच दिया। जी हां, मॉट एक साल में 2 विश्व कप जीतने वाले पहले व एकमात्र कोच बन गए हैं। दरअसल, इंग्लैंड की पुरुष टीम के विजेता बनने से पहले, मॉट के कार्यकाल में ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम ने खेले गए वनडे वर्ल्ड कप में खिताबी जीत दर्ज की थी। ये टूर्नामेंट इसी साल अप्रैल में न्यूजीलैंड में खेला गया था। 

हालांकि Matthew Mott के कोच बनने के बाद इंग्लैंड में बदलाव हुआ और कप्तान इयोन मोर्गन ने रिटायरमेंट ले लिया। लेकिन जोस बटलर ने ना केवल टीम की कमान संभाली, बल्कि टी-20 वर्ल्ड कप जीतकर साबित कर दिया कि वह इस जिम्मेदारी को संभालने के लिए बेस्ट हैं। बता दें, 48 साल के Matthew Mott 7 साल तक ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम के साथ बतौर कोच जुड़े रहे और अब वह इंग्लैंड को अपनी सेवा दे रहे हैं।

ये भी पढ़ें : T20 World Cup जीतने के बाद सामने आया जोस बटलर का बड़ा बयान, जीता करोड़ों क्रिकेट प्रेमियों का दिल

बटलर ने भी दिया था क्रेडिट

publive-image

इंग्लैंड के टी-20 चैंपियन बनने के बाद खुद कप्तान जोस बटलर ने सपोर्ट स्टाफ की तारीफ की थी। इतना ही नहीं बटलर ने ये भी कहा था कि,  

''इस टूर्नामेंट में हमारे साथ कोचिंग स्टाफ में कुछ ऑस्ट्रेलियाई भी हैं और उन्होंने कोचिंग स्टाफ का वास्तव में अच्छी तरह से नेतृत्व किया है, जिससे खिलाड़ियों को काफी आजादी मिलती है।''

ऑस्ट्रेलिया महिला टीम के हेड कोच के रूप में Matthew Mott ने हासिल की बड़ी उपलब्धियां

publive-image

  • 2015: एशेज
  • 2017-18: एशेज
  • 2018: टी20 विश्व कप
  • 2019: एशेज
  • 2020: टी20 विश्व कप
  • 2021-22: एशेज
  • 2022: वनडे विश्व कप
  • वनडे में लगातार 26 मैच जीतने का रिकॉर्ड

ये भी पढ़ें : पिछले टी-20 वर्ल्ड कप में कर रहे थे कमेंट्री, आज बने हीरो और इंग्लैंड को बना दिया विजेता

#ICC Men's T20 World Cup #England Cricket Team
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe