ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर 12 साल के लंबे इंतजार के बाद दूसरी बार टूर्नामेंट पर अपना कब्जा जमाया। इंग्लैंड की जीत के सबसे बड़े हीरो स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स (Ben Stokes) रहे।
स्टोक्स ने फाइनल में पाक के खिलाफ 138 रन के टारगेट का पीछा करते हुए 49 गेंदों पर 5 चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 52 रन बनाए। इससे पहले 2019 के वनडे वर्ल्ड कप में भी स्टोक्स ने ऐतिहासिक पारी खेलकर इंग्लैंड को पहली बार 50 ओवर क्रिकेट का विश्व विजेता बनाया था।
वॉन ने की खास मांग
टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में बेन स्टोक्स के शानदार प्रदर्शन के बाद क्रिकेट के गलियारों में जमकर उनकी तारीफ हो रही है। पूर्व इंग्लिश कप्तान माइकल वॉन (Michael Vaughan) ने तो बेन से एक खास मांग तक कर डाली है।
वॉन ने ट्वीट करते हुए लिखा- ''बेन स्टोक्स, प्लीज क्या आप अगले साल होने वाला 50 ओवर वर्ल्ड कप खेल सकते हैं। मैं पूरे देश की ओर से ये मांग कर रहा हूं।''
ये भी पढ़ें- T20 World Cup 2022: चैंपियन इंग्लैंड पर हुई पैसों की बारिश, टीम इंडिया को भी मिले इतने करोड़ रुपये
इस साल लिया था संन्यास
इंग्लैंड के टेस्ट कैप्टन स्टोक्स ने इसी साल एकदिवसीय क्रिकेट से संन्यास लिया है। बेन ने 19 जुलाई को साउथ अफ्रीका के खिलाफ डरहम के चेस्टल ली स्ट्रीट के मैदान पर अपना आखिरी वनडे मैच खेला था।
स्टोक्स ने बढ़ते वर्कलोड को कम करने के लिए वनडे से रिटायरमेंट का ऐलान किया था। इससे पहले 2021 में भी उन्होंने मेंटल हेल्थ का हवाला देते हुए क्रिकेट से ब्रेक लिया था।
अगले साल भारत में वर्ल्ड कप
अगले साल 2023 में भारत की मेजबानी में वनडे वर्ल्ड कप खेला जाना है। उसी को ध्यान में रखते हुए माइकल वॉन ने बेन स्टोक्स से एकदिवसीय क्रिकेट में संन्यास से वापसी की गुहार लगाई है। अब ये देखना वाकई में बड़ा दिलचस्प होगा कि क्या स्टोक्स संन्यास से वापस आकर 50 ओवर टूर्नामेंट खेलते हैं या नहीं।
अभी तक 31 वर्षीय ऑलराउंडर ने 105 वनडे मैचों में 39 की औसत से 2924 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 3 शतक और 21 अर्धशतक देखने को मिले। वहीं वह 42 की औसत से कुल 74 विकेट भी लेने में सफल रहे।
ये भी पढ़ें- ट्रॉफी जीतने के बाद कप्तान बटलर ने जीता करोड़ों फैंस का दिल, शैंपेन सेलिब्रेशन से पहले राशिद-मोईन से कहा...