ये दिग्गज फिर से बन सकते हैं पाकिस्तान के हेड कोच, पीसीबी चीफ नजम सेठी ने दिए संकेत

पाकिस्तानी क्रिकेट के लिए पिछले कुछ दिन उथल-पुथल भरे रहे हैं। पीसीबी चीफ रमीज राजा की उनके पद से छुट्टी हो चुकी है। उनकी जगह नजम सेठी ये कार्यभार संभाल चुके हैं। इसके अलावा तत्कालीन चयन समिति भंग करके नई अंतरिम चयन समिति का गठन किया जा चुका है। नई चयन समिति को पूर्व पाकिस्तानी कप्तान शाहिद अफरीदी लीड कर रहे हैं। वहीं पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म पर भी कुछ विशेषज्ञ सवाल उठाकर, उन्हें भी बाहर करने की मांग कर रहे हैं। 

author-image
By puneet sharma
ये दिग्गज फिर से बन सकते हैं पाकिस्तान के हेड कोच, पीसीबी चीफ नजम सेठी ने दिए संकेत
New Update

पाकिस्तानी क्रिकेट के लिए पिछले कुछ दिन उथल-पुथल भरे रहे हैं। पीसीबी चीफ रमीज राजा की उनके पद से छुट्टी हो चुकी है। उनकी जगह नजम सेठी ये कार्यभार संभाल चुके हैं। इसके अलावा तत्कालीन चयन समिति भंग करके नई अंतरिम चयन समिति का गठन किया जा चुका है। नई चयन समिति को पूर्व पाकिस्तानी कप्तान शाहिद अफरीदी लीड कर रहे हैं। वहीं पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म पर भी कुछ विशेषज्ञ सवाल उठाकर, उन्हें भी बाहर करने की मांग कर रहे हैं। 

publive-image

पाकिस्तान की टीम में लंबे समय बाद सरफराज अहमद की वापसी हो गई है। मोहम्मद आमिर सहित कुछ और अनुभवी खिलाड़ियों की वापसी के भी कयास लगाए जा रहे हैं। यही नहीं इसके अलावा पाकिस्तान के हेड कोच के भी बदले जाने के संकेत आ रहे हैं। PCB चीफ नजम सेठी ने इस पद पर मिकी आर्थर की वापसी के संकेत दिए हैं। वो पहले भी पाकिस्तानी टीम के कोच रह चुके हैं। 

ये भी पढ़ें: विश्वकप के चलते IPL 2023 से दूरी बना सकते हैं रोहित, कोहली और पांड्या! BCCI की बैठक के बाद सामने आई ये जानकारी

मिकी आर्थर की कोच के रूप में हो सकती है वापसी

publive-image

पाकिस्तान के वर्तमान हेड कोच सकलैन मुश्ताक का कार्यकाल शीघ्र समाप्त होने वाला है। वो कार्यकाल बढ़ाने के मूड में नहीं हैं। पीसीबी भी उनके कार्यकाल बढ़ाने की इच्छुक नहीं लग रही है। मिकी आर्थर पहले भी पाकिस्तान के कोच का पद संभाल चुके हैं। वो 2016 से 2018 तक इस पद पर रहे थे। मिकी ने इसके अलावा श्रीलंका टीम सहित कई घरेलू टीमों को भी कोचिंग दी हुई है।

ये भी पढ़ें: न्यू ईयर मनाने दुबई पहुंचे विराट और अनुष्का, सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीरें

पूर्व क्रिकेटर आर्थर के काम करने के तरीके से पीसीबी चीफ नजम सेठी काफी प्रभावित हैं। और इसलिए वो उनकी हेड कोच के पद पर वापसी चाहते हैं, और इसके लिए कोशिशों में लगे हुए हैं। ऐसी संभावना भी नजर आ रही है कि दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया की नागरिकता रखने वाले मिकी आर्थर फिर से इस पद को संभालने के लिए हामी भी भर सकते है।   

पिछले दिनों पाक टीम का प्रदर्शन बहुत अच्छा नहीं रहा है। टीम कई बड़े टूर्नामेंटों में महत्वपूर्ण मौकों पर टीम हार गई है। इसलिए PCB हेड कोच को बदलने के मूड में है। मिकी आर्थर को फिर से कोच बनाने के पीछे सोच ये है कि उनकी कोचिंग के दौरान पाक टीम का प्रदर्शन अच्छा रहा। पाकिस्तान ने उनके कार्यकाल के दौरान ही चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम की थी।   

#Pakistan Cricket #Shahid Afridi #Mohammad Amir #Najam Sethi #PCB
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe