इस भारतीय खिलाड़ी के लिए चयनकर्ताओं से भिड़ गए थे कोहली, कहा था- 'मुझे ये प्लेइंग-11 में चाहिए'

विराट कोहली (Virat Kohli) की गिनती भारतीय टीम के सबसे सफल कप्तानों में की जाती है। लिमिटेड ओवर्स में भले ही वह कभी आईसीसी की ट्रॉफी न जीत पाए हो, लेकिन में उनकी अगुआई में टीम काफी लंबे समय तक नंबर-1 के पायदान पर रही। कोहली को तेज गेंदबाजों का कप्तान कहा जाता था।

author-image
By Akhil Gupta
इस भारतीय खिलाड़ी के लिए चयनकर्ताओं से भिड़ गए थे कोहली, कहा था- 'मुझे ये प्लेइंग-11 में चाहिए'
New Update

विराट कोहली (Virat Kohli) की गिनती भारतीय टीम के सबसे सफल कप्तानों में की जाती है। लिमिटेड ओवर्स में भले ही वह कभी आईसीसी की ट्रॉफी न जीत पाए हो, लेकिन उनकी अगुआई में टीम काफी लंबे समय तक नंबर-1 के पायदान पर रही। कोहली को तेज गेंदबाजों का कप्तान कहा जाता था। 

पिछले कुछ सालों में भारतीय तेज गेंदबाजी में से सुधार आया है, उसका पूरा क्रेडिट पूर्व कप्तान विराट कोहली को जाता है। टीम इंडिया के कई खिलाड़ी कोहली की तारीफ करते नहीं थकते। इन खिलाड़ियों में एक नाम युवा तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) का भी है। सिराज के इंटरनेशनल करियर को ऊंचाईयों तक पहुंचाने में विराट ने एक बड़ा रोल भी प्ले किया। 

ये भी पढ़ें- IPL डेब्यू पर सबसे बड़ी पारी खेलने वाले टॉप-5 बल्लेबाज, आज तक नहीं टूटा मैकुलम का रिकॉर्ड

publive-image

दिनेश कार्तिक ने खोला राज

मोहम्मद सिराज को लेकर भारतीय विकेटकीपर दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने एक बड़ा खुलासा किया है। कार्तिक के अनुसार युवा पेसर को विराट कोहली का जबरदस्त सपोर्ट मिला। क्रिकबज के स्पेशल शो 'राइज ऑफ न्यू इंडिया' में कार्तिक ने कहा कि कोहली सिराज को हर हाल में अपनी टीम में देखना चाहते थे।

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में बतौर कमेंटेटर नजर आ रहे दिनेश कार्तिक ने कहा, ''मोहम्मद सिराज को सिलेक्टर्स ड्रॉप करने वाले थे, लेकिन विराट कोहली ने उन्हें बैक किया और उस दौरान कहा था कि मुझे यह गेंदबाज मेरी प्लेइंग XI में चाहिए।'' 

कार्तिक ने आगे कहा, ''इसके अलावा सिराज ने हमारी टीम केकेआर के खिलाफ भी शानदार खेल दिखाया था। उन्होंने 3 विकेट चटकाए और कोलकाता को 100 रनों के अंदर ऑल-आउट करने में अहम योगदान दिया था। उसी मैच से उनके टी20 करियर का ग्राफ ऊपर की तरफ आया। उन्होंने शानदार क्रिकेट खेला है और वह एक ऐसे खिलाड़ी हैं जोकि छोटे शहर से आते हैं लेकिन उनमें भरपूर आत्मविश्वास है। उनकी कहानी शानदार है और सभी को उनकी कहानी से प्रेरणा लेनी चाहिए।''

केकेआर और आरसीबी के बीच ये मुकाबला 2020 में खेला गया था। उस समय कार्तिक कोलकाता के कप्तान थे और उनकी टीम सिराज की खतरनाक गेंदबाजी के सामने 84 पर ढेर हो गई थी। 28 वर्षीय पेसर ने 4 ओवर में सिर्फ 8 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए थे। उन्होंने राहुल त्रिपाठी, नितीश राणा और टॉम बंटन को अपना शिकार बनाया था। 

publive-image

कोहली को मानते हैं बड़ा भाई

दिनेश कार्तिक ने आगे अपने बयान में कहा कि मोहम्मद सिराज विराट कोहली को अपना बड़ा भाई मानते हैं और उनका बहुत सम्मान भी करते हैं। कार्तिक के अनुसार, ''सिराज कोहली को बड़ा भाई मानता है और उनको राह दिखाने वाला भी। उनके बुरे दौर में कोहली ने उनका सहयोग किया, जिसकी तारीफ करनी चाहिए। मुझे लगता है कि मोहम्मद सिराज केवल दो ही व्यक्तियों का सम्मान ज्यादा करते हैं, जिसमें विराट कोहली और भारत अरुण का नाम शामिल है। क्योंकि उनके शुरुआत करियर में भारत अरुण का योगदान अहम रहा था।''

मौजूदा समय में सिराज तीनों फॉर्मेट में टीम इंडिया के मुख्य तेज गेंदबाजों में से एक हैं। दाएं हाथ के पेसर ने 17 टेस्ट मैचों में 31 की औसत से 47, 21 वनडे में 38 विकेट और 8 T20I में उनके नाम पर 11 विकेट दर्ज हैं। आईपीएल के 65 मुकाबलों में भी सिराज ने 59 शिकार किए हैं।

ये भी पढ़ें- IPL में सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले गेंदबाज, टॉप-5 में एक भी भारतीय शामिल नहीं

#Virat Kohli #rcb #team india #Dinesh Karthik #India vs Australia #Mohammed Siraj #IPL 2023 #royal challengers bangalore #bharat arun
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe