Virat Kohli, Ravindra Jadeja, Rohit Sharma, Ind vs Aus, R Ashwin: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा मुकाबला 1 मार्च से इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा। पहले दो मुकाबले जीत चुकी टीम इंडिया की नजर इंदौर टेस्ट को जीतकर सीरीज अपने नाम करने पर होगी। इस मुकाबले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, पूर्व कप्तान विराट कोहली, ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और आर अश्विन कुछ खास रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं।
विराट कोहली
इंदौर टेस्ट में विराट कोहली भारत में अपने 4 हजार टेस्ट रन पूरे कर सकते हैं। कोहली ने स्वदेश में अब तक 48 टेस्ट मैच खेले हैं। इस दौरान 74 पारियों में उन्होंने 59.43 की औसत से 3923 रन बनाए हैं। तीसरे टेस्ट में विराट के पास भारत में 4000 टेस्ट रन पूरे करने का मौका है। उन्हें इस रिकॉर्ड को बनाने के लिए बस 77 रन की जरूरत है। पहले दो टेस्ट में विराट को प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। नागपुर टेस्ट में विराट ने 26 गेंदों पर 12 रन बनाए थे। वहीं दिल्ली टेस्ट में उन्होंने 64 रन बनाए थे।
Snapshots from #TeamIndia's training session here in Indore ahead of the third Test match against Australia.#INDvAUS pic.twitter.com/yLmoBLxfYG
— BCCI (@BCCI) February 28, 2023
रवींद्र जडेजा
तीसरे टेस्ट में भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा सिर्फ एक विकेट लेकर बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे। वह ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय बन जाएंगे। दरअसल, जडेजा ने इंटरनेशनल करियर में अब तक 499 विकेट ले लिए हैं और 5523 रन बनाए हैं। इंदौर टेस्ट में एक विकेट चटकाते ही जडेजा के नाम करियर में 5000 ये ज्यादा रन और 500 विकेट दर्ज हो जाएंगे। इसके साथ ही वह दिग्गज भारतीय कप्तान कपिल देव के क्लब में भी शामिल हो जाएंगे। विश्वकप विजेता कप्तान ने अपने इंटरनेशनल करियर में 9031 रन बनाए और 687 विकेट चटकाए थे।
जडेजा का बैटिंग रिकॉर्ड
टेस्ट: 91 पारी- 2619 रन
वनडे: 115 पारी- 2447 रन
टी20I: 34 पारी- 457 रन
जडेजा का बॉलिंग रिकॉर्ड
टेस्ट: 118 पारी- 259 विकेट
वनडे: 166 पारी- 189 विकेट
टी20I: 62 पारी- 51 विकेट
Fun times in the field ft. @imVkohli 🙂 💪#TeamIndia sharpen their catching skills ahead of the 3rd #INDvAUS Test in Indore. 👍 👍@mastercardindia pic.twitter.com/6VtHfBBbLt
— BCCI (@BCCI) February 27, 2023
रोहित शर्मा
इंदौर टेस्ट में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा भी खास रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं। वह 57 रन बनाकर घरेलू टेस्ट मैचों में 2000 रन पूरे कर लेंगे। भारत में खेलते हुए रोहित शर्मा ने अब तक 22 घरेलू टेस्ट मैचों की 33 पारियों में 71.96 की औसत से 1943 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 8 शतक और 6 अर्धशतक भी जड़े हैं। तीसरे टेस्ट में 57 रन बनाकर रोहित भारत में टेस्ट खेलते हुए 2000 का आंकड़ा पार करने वाले 19वें भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे। इस सीरीज में रोहित शानदार फॉर्म में हैं। उन्होंने नागपुर टेस्ट में शतक जड़ा था। वहीं दूसरे टेस्ट में उन्होंने 63 रन बनाए थे।
आर अश्विन
भारत ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टेस्ट में इन फॉर्म आर अश्विन भी एक रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं। वह बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन सकते हैं। इस लिस्ट में अभी टॉप पर पूर्व भारतीय स्पिनर अनिल कुंबले हैं। कुंबले ने 20 टेस्ट की 38 पारियों में 111 विकेट चटकाए थे। वहीं अश्विन अब तक 20 टेस्ट की 38 पारियों में 103 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। कुंबले को पछाड़ने के लिए अश्विन को इंदौर टेस्ट में 9 विकेट चटकाने होंगे। भारतीय स्पिनर ने पहले टेस्ट में 8 विकेट अपने नाम किए थे, वहीं दिल्ली टेस्ट में उन्होंने 6 विकेट चटकाए थे।
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में सर्वाधिक विकेट
- अनिल कुंबले: 38 इनिंग- 111 विकेट
- आर अश्विन: 38 इनिंग- 103 विकेट
- नाथन लियोन: 44 इनिंग- 102 विकेट
- हरभजन सिंह: 35 इनिंग- 95 विकेट
- रवींद्र जडेजा: 26 इनिंग- 80 विकेट
Preps 🔛!#TeamIndia get into the groove for the 3⃣rd #INDvAUS Test in Indore 👌 👌@mastercardindia pic.twitter.com/iM7kmmrMLQ
— BCCI (@BCCI) February 27, 2023
ये भी पढ़ें: Ind Vs Aus: इंदौर में हर 13वीं गेंद पर विकेट चटकाते हैं अश्विन, कंगारू टीम को रहना होगा सावधान