'धोनी ने मुझे सिखाया है कैसे...', ऋतुराज गायकवाड़ ने खोले CSK के ड्रेसिंग रूम के कई बड़े राज

Ruturaj Gaikwad ने अपना पहला आईपीएल शतक जड़ा और स्टार बल्लेबाज ने 2021 में टूर्नामेंट के प्रमुख रन-गेटर के रूप में सीज़न भी खत्म किया। जिससे उन्होंने ऑरेन्ज कैप अपने नाम कर ली। अब युवा ओपनर Ruturaj Gaikwad ने आकाश चोपड़ा से बात

author-image
By Sonam Gupta
'धोनी ने मुझे सिखाया है कैसे...', ऋतुराज गायकवाड़ ने खोले CSK के ड्रेसिंग रूम के कई बड़े राज
New Update

भारतीय क्रिकेट के दिग्गज कप्तान एमएस धोनी को इंटरनेशनल क्रिकेट संन्यास लिए 2 साल से अधिक वक्त हो गया है, लेकिन वह आईपीएल में अभी भी चेन्नई सुपर किंग्स की कमान संभाल रहे हैं। मगर, तमाम एक्सपर्ट्स का मानना है कि माही आईपीएल 2023 के बाद रिटायरमेंट ले सकते हैं। इस बीच अब CSK के युवा बल्लेबाज Ruturaj Gaikwad ने बताया कि उन्होंने धोनी से कौन से गुण सीखे हैं।

धोनी ने बताया कैसे रहते हैं स्टेबल

publive-image

आईपीएल 2021 में Ruturaj Gaikwad ने अपना पहला आईपीएल शतक जड़ा और फिर टूर्नामेंट सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। जिससे उन्होंने ऑरेन्ज कैप अपने नाम कर ली। अब युवा ओपनर Ruturaj Gaikwad ने आकाश चोपड़ा से बात करते हुए बताया, कि कैसे उन्होंने एमएस धोनी से गेम की खास बातें सीखी हैं। युवा ओपनर के अनुसार,

"सभी खिलाड़ियों ने वास्तव में अच्छा तालमेल बिठाया। कोई भी गेम हारने के बाद हर कोई 10-15 मिनट के लिए थोड़ा शांत हो जाता था। लेकिन माही भाई, पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन से वापस आने के बाद, हमें कहते थे, 'आराम करो बॉयज, ऐसा होता है।' ये सुनने के बाद आप थोड़ा रिलैक्स हो जाते हैं। एमएस धोनी ने मुझे सिखाया कि जब चीजें आपके हिसाब से नहीं चल रही हों तो कैसे न्यूट्रल रहना चाहिए और यहां तक कि जब आप जीत की तरफ हों, तो तब भी न्यूट्रल रहना महत्वपूर्ण है।" 

ये भी पढ़ें: Vijay Hazare Trophy 2022, MAH Vs UP: ऋतुराज गायकवाड़ ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, एक ओवर में जड़ दिए 7 छक्के

CSK का माहौल नहीं होता हार से खराब

publive-image

चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2023 के लिए Ruturaj Gaikwad को रिटेन कर टीम में बरकरार रखा है। बल्कि कई क्रिकेट एक्सपर्ट्स तो युवा खिलाड़ी को CSK के फ्यूचर कैप्टन की तरह देखते हैं। गायकवाड़ ने आगे कहा,

"जीत हो या हार, एमएस धोनी ने सुनिश्चित किया कि टीम का माहौल वैसा ही बना रहे। हां, पिछले सीज़न में निश्चित रूप से बहुत निराशा हुई, लेकिन कोई नकारात्मकता नहीं थी। कोई किसी पर दोष नहीं लगा रहा था। बहुत बार जब आप हारते रहते हैं, तो अलग-अलग ग्रुप बन जाते हैं लेकिन सीएसके में ऐसा नहीं हुआ।"

बताते चलें, Ruturaj Gaikwad इस वक्त विजय हजारे ट्रॉफी में महाष्ट्र की कप्तानी कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश के खिलाफ उन्होंने इतिहास रचते हुए एक ओवर में 7 छक्के लगाने का कमाल किया है। ये देखकर यकीनन CSK काफी खुश होगी, क्योंकि गायकवाड़ बेहतरीन फॉर्म में हैं। 

ये भी पढ़ें- Ruturaj Gaikwad का ऐतिहासिक ओवर देख फैंस हुए खुशी से पागल, सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़

#MS Dhoni #csk #chennai super kings #Vijay Hazare Trophy 2022 #Ruturaj Gaikwad
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe