धोनी के साथ खेल चुके इस दिग्गज खिलाड़ी का बड़ा खुलासा, बोले- IPL 2023 के बाद संन्यास ले लेंगे माही

चैंपियन गुजरात टाइटन्स और आईपीएल की सबसे सफल टीमों में से एक सीएसके के बीच खेला जाएगा। 4 बार की चैंपियन CSK अपना 5वां खिताब जीतने का पूरा प्रयास करेगी। अटकलें लगाई जा रहीं हैं कि ये कैप्टन कूल का आखिरी आईपीएल सीजन हो सकता है। कई विशेषज्ञ इस बात की संभावना भी जता चुके हैं। 

author-image
By puneet sharma
MS Dhoni

Image Credit Twitter

New Update

चैंपियन गुजरात टाइटन्स और आईपीएल की सबसे सफल टीमों में से एक सीएसके के बीच खेला जाएगा। 4 बार की चैंपियन CSK अपना 5वां खिताब जीतने का पूरा प्रयास करेगी। अटकलें लगाई जा रहीं हैं कि ये कैप्टन कूल का आखिरी आईपीएल सीजन हो सकता है। कई विशेषज्ञ इस बात की संभावना भी जता चुके हैं। 

 

अब पूर्व दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई ओपनर और कमेंटरेटर मैथ्यू हेडन ने भी ऐसी ही संभावना व्यक्त की है। हेडन CSK के लिए कई सीजन खेल चुके हैं,और खिताब भी जिता चुके हैं। उन्होने ये बातें स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में कहीं। उन्होने संभावना जताई कि धोनी और सीएसके इस सीजन को यादगार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।   

 

हेडन ने धोनी के संन्यास पर दी अपनी राय   

 

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज रहे मैथ्यू हेडन ने स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए कहा, "देखिये CSK अब तक सफलता के लिए अलग-अलग तरीके ढूंढने में सफल रही है। हालांकि उनका दो साल टूर्नामेंट से बाहर रहना दुर्भाग्यपूर्ण रहा, लेकिन इसके बाद उन्होंने शानदार वापसी करते हुए आईपीएल जीता जबकि इसकी उम्मीद भी नहीं थी। धोनी का टीम को फिर से मजबूत करने, टीम में सुधार करने और इसे बिलकुल अलग लुक देने का अपना एक अलग तरीका है।  हालांकि टीम पर अपने कुछ खिलाड़ियों पर जरूरत से ज्यादा भरोसा करने का टैग लगा हुआ था, क्योंकि उसने अपने ज्यादातर खिलाड़ियों को बरकरार रखा था"

 

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ओपनर हेडन ने धोनी केई संन्यास पर बात करते हुए कहा, "एमएस धोनी के लिये मुझे लगता है कि खासतौर पर ये साल कुछ खास रहेगा और वे इसका जश्न शानदार तरीके से मनायेंगे। मुझे लगता है कि इस सीजन एमएस धोनी की विरासत का अंत होगा और वह अपने प्रशंसकों के लिए अपनी स्टाइल से अपना करियर खत्म करना चाहेंगे और फैंस भी ऐसा होते हुए देखना चाहेंगे।"

 

दिग्गज बल्लेबाज रहे हेडन ने चेन्नई के चेपक स्टेडियम में CSK की वापसी पर कहा, "आईपीएल 2023 जब शुरू होगा और कोविड-19 के बाद पूरे भारत में  काफी स्टेडियमों में मैच खेले जायेंगे। यह शानदार होगा, सीएसके समर्थकों की येलो आर्मी चेपक स्टेडियम में दिखेगी। मुझे लगता है धोनी का यह आईपीएल में बतौर खिलाड़ी आखिरी सीजन होगा। सीएसके के कप्तान एमएस धोनी यकीनन आखिरी बार खेलते हुए चेपक स्टेडियम में अपने प्रशंसकों को अलविदा कहेंगे। यह उन क्षणों में से एक होगा जिसे भुलाया नहीं जा सकेगा। आप सोच भी नहीं सकते, फैंस कितनी संख्या में स्टेडियम में पहुंचेंगे।"

 

#MS Dhoni #IPL #csk #Matthew Hayden #IPL 2023 #chennai super kings
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe