विमेंस प्रीमियर लीग का धमाकेदार आगाज हो गया है। टूर्नामेंट के पहले ही मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने गुजरात जायंट्स को 143 रन से हरा दिया है। मैच की शुरुआत मुंबई के टॉस हारकर पहले बैटिंग करने के साथ हुई। मुंबई इंडियंस ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 207 रन का स्कोर बनाया।
208 रनों की पीछा करते हुए गुजरात जायंट्स की टीम 15.1 ओवर में 64 के स्कोर पर ऑल-आउट हो गई। टीम की ओर से हेमलता ने सबसे ज्यादा नाबाद 29 रन बनाए। मुंबई की जीत में साइका इशाका को 4 विकेट मिले। वहीं अमीलिया केर और नेटली सीवर ब्रंट ने 2-2 विकेट चटकाए।
ये भी पढ़ें- WPL 2023: हरमन से लेकर डिवाइन तक... ये 5 खिलाड़ी साबित हो सकती हैं सबसे बड़ी गेम चेंजर
Saika Ishaque and Amelia Kerr have been unplayable tonight 🫡
Yeh raha proof 👇😉 #OneFamily #MumbaIndians #WPL2023 #GGvMIpic.twitter.com/g19J2cK1c8
— Mumbai Indians (@mipaltan) March 4, 2023
23 पर गंवा दिए थे 5 विकेट
टारगेट का पीछा करते हुए गुजरात की शुरुआत खराब रही। आधी टीम केवल 23 रनों के स्कोर पर पवेलियन लौट गई। सब्बिनेनी मेघना (2), एनाबेल सदरलैंड (6), जॉर्जिया वेयरहेम (8), जबकि हरलीन देओल और एश्ले गार्डनर बिना खाता खोले पवेलियन लौटी। उप-कप्तान स्नेह राणा से पारी को संभालने की उम्मीद जताई जा रही थी, लेकिन उनके बल्ले से भी 1 रन ही निकला।
बता दें कि गुजरात की पारी के पहले ही ओवर में टीम की कप्तान बेथ मूनी चोट के चलते रिटायर्ड हर्ट हो गई थी, इसके बाद वह पूरे मैच में बैटिंग के लिए मैदान पर नहीं आई।
𝑾𝒉𝒐 𝒆𝒍𝒔𝒆? @ImHarmanpreet brings up the first 5️⃣0️⃣ of #TATAWPL 👏🏼
More of her in action in #GGvMI 👉🏼 LIVE on #JioCinema & #Sports18 📺📲#CheerTheW #TATAWPLonJioCinema #TATAWPLonSports18 pic.twitter.com/16SxnLpZup
— JioCinema (@JioCinema) March 4, 2023
हरमन ने जीता सबका मन
इससे पहले मुंबई की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए केवल 30 गेंदों पर 65 रन की जोरदार पारी खेली। 216.67 के स्ट्राइक रेट से खेली गई इस पारी में उन्होंने 14 चौके जमाए। इस पारी के लिए उनको प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया।
हरमन के अलावा अमीलिया केर मे भी 24 गेंदों पर 45 रन की नाबाद पारी खेली, जबकि हेली मैथ्यूज ने टीम को विस्फोटक शुरुआत दिलाते हुए 31 गेंदों पर 47 रन का योगदान दिया। गुजरात की ओर से स्नेह राणा को 2 विकेट मिले।
First ever game of the league, 2️⃣0️⃣0️⃣+ on the board. Anyone else getting 2008 vibes? 🥲#GGvMI #TATAWPLonJioCinema pic.twitter.com/SOhRtaLmXx
— JioCinema (@JioCinema) March 4, 2023
दोनों टीमों की प्लेइंग-11...
मुंबई इंडियंस: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), यस्तिका भाटिया (विकेटकीपर), नेटली सीवर ब्रंट, हेली मैथ्यूज, पूजा वस्त्राकर, इजाबेल वॉन्ग, हुमायरा काजी, अमीलिया केर, अमनजोत कौर, जींतिमनी कलिता और साइका इशाका।
गुजरात जायंट्स: बेथ मूनी (कप्तान), सब्बिनेनी मेघना, हरलीन देओल, एश्ले गार्डनर, एनाबेल सदरलैंड, दयालन हेमलता, जॉर्जिया वेयरहेम, स्नेह राणा, तनुजा कंवर, मोनिका पटेल और मानसी जोशी।
ये भी पढ़ें- लीग की हुई रंगारंग शुरुआत, कियारा और कृति ने जमाया रंग, एपी ढिल्लो के गानों पर झूमी पब्लिक