NZ vs IND: टीम इंडिया के लिए बुरी खबर, बारिश में धुल सकता है दूसरा ODI; जानिए कैसा रहेगा मौसम का हाल

न्यूजीलैंड और भारत (NZ vs IND) के बीच खेली जा रही 3 मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला 27 नवंबर को हेमिल्टन के सेडन पार्क में खेला जाएगा। भारत के लिए ये मैच करो या मरो की स्थिति वाला होगा, क्योंकि न्यूजीलैंड ने पहले मैच को 7 विकेट से

author-image
By Sonam Gupta
NZ vs IND: टीम इंडिया के लिए बुरी खबर, बारिश में धुल सकता है दूसरा ODI; जानिए कैसा रहेगा मौसम का हाल
New Update

न्यूजीलैंड और भारत (NZ vs IND) के बीच खेली जा रही 3 मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला 27 नवंबर को हेमिल्टन के सेडन पार्क में खेला जाएगा। भारत के लिए ये मैच करो या मरो की स्थिति वाला होगा, क्योंकि न्यूजीलैंड ने पहले मैच को 7 विकेट से जीता था। तो आइए इस अहम मुकाबले से पहले जान लेते हैं मौसम का हाल, आखिर मैच के दौरान हेमिल्टन का मौसम कैसा रहने वाला है...

कैसा रहेगा मौसम का हाल?

publive-image

न्यूजीलैंड और भारत (NZ vs IND) के बीच खेला जाने वाला दूसरा मैच बारिश में धुल सकता है। असल में 27 नवंबर को हेमिल्टन में बारिश होने की आशंका है। लोकल टाइम के अनुसार, मैच दोपहर 2.30 बजे (जबकि भारतीय समयानुसार सुबह 7 बजे) से शुरू होगा। उस समय बारिश होने की संभावना 98 - 86% तक है। इसके अलावा तापमान 6 से 3 डिग्री सेल्सियस रहेगा, हवा 15 से 25 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से चलेगी। ह्यूमिडिटी 87% तक रह सकती है। जिस तरह मौसम का पूर्वानुमान दिख रहा है, कहना गलत नहीं होगा कि ये मैच या तो बारिश में धुल जाएगा। या फिर DLS मैथड के अनुसार, ओवर कम किए जा सकते हैं। 

ये भी पढ़ें: करो या मरो मैच में कैसी होगी टीम इंडिया की प्लेइंग-XI, विस्फोटक ऑलराउंडर की होगी वापसी, पंत का कटेगा पत्ता!

अच्छे नहीं हैं हेमिल्टन में भारत के आंकड़े

publive-image

भारतीय क्रिकेट टीम को पहले वनडे मैच में 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में हेमिल्टन में खेले जाने वाले दूसरे वनडे मैच करो या मरो वाला होगा। लेकिन भारत के आंकड़े सेडन पार्क, हेमिल्टन में बिलकुल भी अच्छे नहीं हैं। इस मैदान पर अब तक टीम इंडिया ने 11 एकदिवसीय मैच खेले और केवल 3 में जीत नसीब हुई है। 8 में टीम इंडिया को हार का मुंह देखना पड़ा। इस मैदान पर भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना आखिरी मुकाबला साल 2009 में जीता था।

तो वहीं मेजबान टीम ने इस मैदान पर कुल मिलाकर 32 एकदिवसीय मुकाबले खेले हैं और 23 में जीत का स्वाद चखा है। केवल 7 मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा। इतना ही नहीं इस मैदान पर 2017 के बाद से कीवी टीम ने एक भी मैच नहीं हारा है। बताते चलें, शिखर धवन की कप्तानी वाली टीम इंडिया यकीनन दूसरे मैच में वापसी कर सीरीज को 1-1 से बराबर करना चाहेगी, मगर कीवी टीम को उसके घर पर हराना आसान नहीं होगा। ऐसे में देखने वाली बात होगी कि गब्बर किस रणनीति के साथ आकर अपनी टीम को जीत दिलाते हैं।

ये भी पढ़ें- सिलेक्शन कमिटी को बर्खास्त करने के बाद अब BCCI करेगा इस दिग्गज की छुट्टी

#team india #shikhar dhawan #India vs New Zealand #New Zealand vs India #IND vs NZ
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe