NZ vs IND: सीरीज जीतने के बाद भी खुश नहीं हैं Hardik Pandya, बोले- अब यही है, जो है....

Team India न्यूजीलैंड दौरे पर खेली गई T20I सीरीज को Team India ने 1-0 से जीत लिया है। सीरीज का आखिरी मैच नेपियर में खेला गया, जहां बारिश ने मैच का मजा किरकिरा कर दिया। इसी के चलते मैच को टाई घोषित कर दिया गया और नतीजन Team India इस

author-image
By Sonam Gupta
NZ vs IND: सीरीज जीतने के बाद भी खुश नहीं हैं Hardik Pandya, बोले- अब यही है, जो है....
New Update

न्यूजीलैंड दौरे पर खेली गई T20I सीरीज को Team India ने 1-0 से जीत लिया है। सीरीज का आखिरी मैच नेपियर में खेला गया, जहां बारिश ने मैच का मजा किरकिरा कर दिया। इसी के चलते मैच को टाई घोषित कर दिया गया और नतीजन Team India इस सीरीज को जीतने में कामयाब रही। इसी के साथ Hardik Pandya ने की कप्तानी की सफल शुरुआत की है।

Hardik Pandya ने दिया बयान

publive-image

रोहित शर्मा की गौरमौजूदगी में कार्यवाहक कप्तान की भूमिका निभा रहे Hardik Pandya की अगुवाई में Team India ने जीत हासिल कर ली है। हालांकि बारिश के चलते खराब हुए मैच से वह निराश हैं। उन्होंने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में कहा, 

''हम पूरे ओवर खेलकर ही गेम को जीतना पसंद करते, लेकिन अब यही है, जो है। एक समय मुझे लगा कि इस विकेट पर अटैक करना सबसे अच्छा तरीका है। हम जानते हैं कि उनके पास किस तरह का गेंदबाजी आक्रमण है, उन 10-15 रन को अतिरिक्त बनाना बहुत महत्वपूर्ण था, भले ही हमने कुछ विकेट खो दिए हों। इस तरह के मैच से हमें कुछ खिलाड़ियों को परखने का मौका मिल सकता था, लेकिन मौसम ऐसी चीज है जिसे हम कंट्रोल नहीं कर सकते। मैं घर जा रहा हूं, अपना समय निकालकर अपने बेटे के साथ रहूंगा।''

ये भी पढ़ें : IPL 2023: ये अफ्रीकी खिलाड़ी बनेगा SRH का अगला कप्तान, बल्ले से दिखा चुका है दम

बारिश किया मैच का मजा खराब

publive-image

नेपियर में खेले गए तीसरे T20I मैच में कीवी टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। जहां, पूरी टीम 19.4 ओवर में 160 रन बोर्ड पर लगाकर ढ़ेर हो गई। Team India ने 9 ओवर में 75/4 का स्कोर खड़ा किया था कि तभी बारिश आ गई। मैच काफी देर तक रुका रहा और फिर मैच को टाई घोषित कर दिया गया। इस तरह ये मैच तो बारिश की भेंट चढ़ गया, लेकिन भारत ने सीरीज पर 1-0 से कब्जा जमा लिया।

बताते चलें, T20I सीरीज में जीत दर्ज करने के बाद अब Team India की नजर 25 नवंबर से शुरु हो रही वनडे सीरीज पर टिकी होंगी। उस सीरीज में टीम की कमान शिखर धवन संभालेंगे, क्योंकि रोहित शर्मा, विराट कोहली सहित कई खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। 

#ROHIT SHARMA #hardik pandya #team india #IND vs NZ
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe