NZ vs IND: कीवी टीम को लगा जोरदार झटका, तीसरे टी20 से बाहर हुए केन विलियमसन; इस खिलाड़ी की हुई एंट्री

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही 3 मैचों की टी20 सीरीज के बीच एक बुरी खबर सामने आ रही है। दूसरे टी20 मैच में मिली हार के बाद मेजबान कीवी टीम को एक बड़ा झटका लगा है।

author-image
By admin
New Update
NZ vs IND: कीवी टीम को लगा जोरदार झटका, तीसरे टी20 से बाहर हुए केन विलियमसन; इस खिलाड़ी की हुई एंट्री

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही 3 मैचों की टी20 सीरीज के बीच एक बुरी खबर सामने आ रही है। दूसरे टी20 मैच में मिली हार के बाद मेजबान कीवी टीम को एक बड़ा झटका लगा है।

दरअसल, टीम के कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) तीसरे टी20 मैच से बाहर हो गए हैं। विलियमसन मेडिकल अपॉइंटमेंट के चलते तीसरे टी20 के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। इसकी जानकारी न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने ट्वीट कर दी। 

साउदी बने कप्तान 

publive-image

विलियमसन के बाहर होने के बाद अब तीसरे मुकाबले में अनुभवी तेज गेंदबाज टिम साउदी (Tim Southee) टीम की कमान संभालते हुए नजर आएंगे। दूसरे टी20 में शानदार हैट्रिक लेने वाले साउदी ने अभी तक 20 टी20 इंटरनेशनल मैचों में कीवी टीम की कप्तानी की है। इस दौरान 12 में उनको जीत मिली, जबकि 6 में हार का सामना करना पड़ा। दो मुकाबला टाई रहे।

वहीं, केन विलियमसन की जगह अंतिम टी20 मैच के लिए ऑलराउंडर मार्क चैपमैन को टीम में शामिल किया गया है। चैपमैन एक टी20 स्पेशलिस्ट खिलाड़ी है। विलियमसन अब वनडे सीरीज से टीम में कमबैक करेंगे।

चैपमैन के आंकड़े

publive-image

28 वर्षीय चैपमैन ने अभी तक न्यूजीलैंड के लिए 40 T20I मैच खेले हैं और 125.37 के स्ट्राइक रेट से कुल 761 रन बनाए हैं। कीवी टीम की ओर से खेलते हुए वह इस फॉर्मेट में 3 अर्धशतक लगा चुके हैं। गेंदबाजी में उनके खाते में 4 विकेट दर्ज है।

केन विलियमसन को लेकर टीम के हेड कोच गैरी स्टीड ने कहा, ''मेडिकल अपॉइंटमेंट से कोई चिंता की बात नहीं है। केन पिछले कुछ समय से ये अपॉइंटमेंट लेना चाहते थे, लेकिन शेड्यूल के चलते ऐसा नहीं हो पा रहा था। हमारे खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ का हेल्थ सबसे पहले आता है। ऐसे में हम उनका इंतजार ऑकलैंड में करेंगे।''

स्टीड ने चैपमैन को लेकर कहा, ''टीम में उनकी वापसी से हम काफी खुश हैं। वो हाल ही में टी20 वर्ल्ड कप में खेले खेले थे। वो एक क्वालिटी प्लेयर हैं।''

ये भी पढ़ें- सूर्यकुमार यादव ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी... 1, 2 या 3 नहीं मैच में बने इतने रिकॉर्ड

मंगलवार को तीसरा मुकाबला

publive-image

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा और निर्णायक मुकाबला मंगलवार, 22 नवंबर को नेपियर के मैदान पर खेला जाएगा। दूसरे मैच में टीम इंडिया ने 65 रन से मिली जीत का स्वाद चखा था। आखिरी मुकाबले में भी हार्दिक एंड कंपनी सीरीज जीत के इरादे से मैदान पर उतरेंगी। वहीं कीवी टीम की नजरें आखिरी मुकाबला जीतकर सीरीज को 1-1 की बराबरी पर समाप्त करने पर होगी।

ये भी पढ़ें- हार्दिक ने मौका दिया तो गेंदबाजी में चमके दीपक हुड्डा, बुमराह का यह खास रिकॉर्ड भी तोड़ा

Latest Stories