मुल्तान टेस्ट में बाबर आजम के साथ हुई बदतमीजी, फैंस ने 'जिम्बाबर.. जिम्बाबर' कहकर उड़ाया मजाक, VIDEO वायरल

पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच मुल्तान में 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है। जहां पाक के सामने मैच जीतने के लिए 355 रन बनाने हैं। दूसरी पारी में कप्तान बाबर आजम बड़ी पारी की उम्मीद जताई जा रही थी, लेकिन उन्होंने सभी को निराश किया।

author-image
By Akhil Gupta
New Update
मुल्तान टेस्ट में बाबर आजम के साथ हुई बदतमीजी, फैंस ने 'जिम्बाबर.. जिम्बाबर' कहकर उड़ाया मजाक, VIDEO वायरल

पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच मुल्तान में 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है। जहां पाक के सामने मैच जीतने के लिए 355 रन बनाने हैं। दूसरी पारी में कप्तान बाबर आजम बड़ी पारी की उम्मीद जताई जा रही थी, लेकिन उन्होंने सभी को निराश किया। 

पहली पारी में 95 गेंदों पर 75 रन बनाने वाले बाबर दूसरी पारी में 10 गेंदों पर केवल 1 रन बनाकर अपना विकेट गंवा बैठे। पाक कैप्टन को ओली रॉबिंसन ने क्लीन बोल्ड किया। दूसरी पारी में बल्ले से नाकाम होने के बाद स्टेडियम में मैच देखने पहुंचे फैंस ने दाएं हाथ के बल्लेबाज का ना सिर्फ जमकर मजाक उड़ाया, बल्कि उनके साथ बदतमीजी भी की। 

दरअसल, आउट होने के बाद जब बाबर पवेलियन लौट रहे थे, तब फैंस ने उनके खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। फैंस ने जिम्बाबर.. जिम्बाबर कहकर आजम का खूब मजाक उड़ाया। इतना ही नहीं मैच देखने पहुंचे कुछ दर्शकों ने तो यहां तक कह दिया कि बाबर घंटे के किंग हैं। 

क्यों कहा गया जिम्बाबर... 

रॉबिंसन ने अंदर आती हुई गेंद पर बाबर का ऑफ स्टंप उड़ाया। यही कारण था कि फैंस ने उनकी जमकर आलोचना की और खूब मजाक उड़ाया। फैंस का ऐसा मानना था कि वह सिर्फ जिम्बाबर.. जिम्बाव्बे जैसी टीम के खिलाफ ही रन बना सकते हैं। 

सीरीज के पहले मैच में जड़ा था शतक 

सीरीज के पहला टेस्ट मैच रावलपिंडी के मैदान पर खेला गया था और मुकाबले की पहली पारी में बाबर आजम ने 168 गेंदों पर 136 रन की शानदार पारी खेली थी। इस पारी में उनके बल्ले से 19 चौके और 1 छक्का भी देखने को मिला था। 

इस साल भी आजम ने मुल्तान टेस्ट से पहले अभी तक खेले 7 टेस्ट मैचों में 67.46 की बेहतरीन औसत से कुल 877 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 3 शतक और 5 अर्धशतक भी देखने को मिले।

ये भी पढ़ें- देश को जिताया वर्ल्ड कप, पहले ही मैच में जड़ा शतक.. अब 20 साल की उम्र में मिली दिल्ली की कप्तानी

Latest Stories