PAK vs NZ: 'हार्टबीट नापते तो फट जाता मीटर', शानदार वापसी पर Sarfaraz Ahmed ने दिया मजेदार बयान

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान सरफराज अहमद (Sarfaraz Ahmed) ने लगभग 4 साल बाद टेस्ट टीम में वापसी की है। न्यूजीलैंड के खिलाफ कराची में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में सरफराज ने 86 रनों की शानदार पारी खेली। सरफराज के टेस्ट

author-image
By Sonam Gupta
PAK vs NZ: 'हार्टबीट नापते तो फट जाता मीटर', शानदार वापसी पर Sarfaraz Ahmed ने दिया मजेदार बयान
New Update

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान सरफराज अहमद (Sarfaraz Ahmed) ने लगभग 4 साल बाद टेस्ट टीम में वापसी की है। न्यूजीलैंड के खिलाफ कराची में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में सरफराज ने 86 रनों की शानदार पारी खेली। सरफराज के टेस्ट करियर का ये 50वां मुकाबला है। उन्होंने इस शानदार वापसी पर ऐसा बयान दिया है, जिसे सुनकर आपको भी हंसी आ जाएगी। 

मैंने नहीं सोचा था कि खेल पाऊंगा 50वां टेस्ट

Sarfaraz Ahmed को 4 साल पहले टेस्ट टीम से ड्रॉप कर दिया था। इसके बाद लिमिटेड ओवर में भी उनकी नो एंट्री हो गई। ऐसे में उनके लिए टेस्ट में वापसी का ख्वाब देखना भी मुश्किल था, लेकिन कहते हैं ना, कोशिश करने वालों की हार नहीं होती। सरफराज कोशिश करते रहे और आखिरकार न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर खेली जा रही टेस्ट सीरीज में उन्हें मोहम्मद रिजवान की जहग टीम में शामिल किया गया। वापस आते ही सरफराज ने 153 गेंदों पर 86 रनों की पारी खेलकर पाकिस्तान के स्कोर में अहम योगदान दिया। अब अपनी वापसी पर बात करते हुए सरफराज ने कहा,

“जब मुझे मेरी वपासी के बारे में पता चला तो मैं बहुत उत्साहित था। शाहिद अफरीदी ने मुझे बताने के लिए मैसेज किया और मैंने उन्हें वापस कॉल किया। उन्होंने मुझे बहुत विश्वास दिया। सही बताऊं, मुझे यकीन नहीं था कि मैं कभी अपना 50वां टेस्ट मैच खेल पाऊंगा या नहीं।”

हार्टबीट थी बहुत तेज

इस बात में कोई संदेह नहीं है कि सरफराज अहमद के लिए ये मैच अपनी काबिलियत साबित करने का बेहतरीन मौका है। मगर, लंबे वक्त बाद वापसी के चलते वह काफी नर्वस थे। उन्होंने आगे अपनी फीलिंग्स के बारे में बताते हुए कहा, 

''देखिए, अगर आप मेरी पहले की फीलिंग्स के बारे में पूछेंगे, तो पहली जो तीन गेंदें मैंने खेली हैं, लंच से पहले, तो उसमें अगर कोई मेरी हार्टबीट अगर चेक कर लेता, तो मीटर ही फट जाता, हार्टबीट जो है, वह बहुत तेज थी। क्योंकि बिलकुल वैसे ही फीलिंग थी, जैसे कि आपका डेब्यू है। बहुत टाइम बाद मैच खेल रहे थे और उस समय सिचुएशन भी काफी मुश्किल थी, तो जब लंच ब्रेक हुआ है, तो जो लड़के मेरे साथ खेलते हैं, उनको अंदाजा हो गया था, तो वो बोल रहे थे सैफी भाई नॉर्मल हो जाओ, नॉर्मल हो जाओ।''

सरफराज का करियर

सरफराज अहमद ने 2019 में अपना आखिरी टेस्ट बौतर कप्तान खेला था। अब एक खिलाड़ी के रूप में टेस्ट टीम में वापसी करते हुए सरफराज अहमद ने 19वां अर्धशतक जड़ा है। 2007 में भारत के लिए डेब्यू किया था। अब तक उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 50 मैचों की 87 पारियों में 37.07 की औसत से 2743 रन बनाए हैं। इसमें उन्होंने 3 शतक और 19 अर्धशतक जड़े हैं। 

ये भी पढ़ें : IPL 2023 : 'मुझे नहीं पता कि मैं क्यों अनसोल्ड रहा...', IPL ऑक्शन में ना खरीदे जाने पर छलका भारतीय गेंदबाज का दर्द

#Pakistan Cricket #Shahid Afridi #Babar Azam #Sarfaraz Ahmed #PAK vs NZ
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe