पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच कराची के नेशनल स्टेडियम में खेला दूसरा मैच भी आखिरकार ड्रॉ पर ही समाप्त हुआ। इस तरह से दो टेस्ट मैचों की ये सीरीज भी ड्रॉ पर समाप्त हुई। दोनों देशों के बीच खेला गया पहला मैच भी ड्रॉ रहा था। मैच के अंतिम दिन 313 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की टीम 90 ओवरों की समाप्ति पर 9 विकेट पर 304 रन बनाए। न्यूजीलैंड की टीम ने जीत का प्रयास तो किया, लेकिन इस सपाट पिच पर वो 1 विकेट लेने में नाकाम रहने के कारण जीत से चूक गई।
ये भी पढ़ें : मौत को चख्मा दे चुके हैं श्रीलंकाई कप्तान शनाका, तीन साल पहले हुए थे एक बम ब्लास्ट का शिकार
न्यूजीलैंड ने आक्रामक फील्ड लगाकर जीतने का प्रयास किया, इस प्रयास में कुछ अतिरिक्त रन भी दिए, लेकिन अंपायरों ने खराब रोशनी का हवाला देकर 90 ओवर पूरे होते ही मैच को समाप्त कर दिया। पाकिस्तानी अंपायर अलीम डार की खेल को आगे चलाने में बिल्कुल भी रुचि नहीं दिखी। उन्होंने मैच समाप्त करने में बहुत ही जल्दबाजी की, इसके लिए लोग उनके निष्पक्ष होने पर सवाल उठा रहे हैं। अलीम डार इस वजह से ट्रोलर्स के निशाने पर भी आ गए हैं। सोशल मीडिया पर इसके मीम्स भी वायरल हो रहे हैं। लोग उन्हें ही इस मैच का मैन ऑफ द मैच करार दे रहे हैं।
इसके अलावा इस सीरीज के ड्रॉ होने में पाकिस्तान की निर्जीव पिचों का भी अहम योगदान रहा। पाकिस्तान की मौजूदा पिचें बिल्कुल भी स्तरीय नहीं लगी हैं। इग्लैंड ने अगर पिछली सीरीज में बेजबॉल खेल नहीं दिखाया होता, तो उस सीरीज का रिजल्ट भी कुछ इसी तरह का रहता। इन पिचों को लेकर लोग पाकिस्तान का मजाक उड़ रहा है। कमेंट्रेटर साइमन डुल सहित खेल विशेषज्ञों ने भी खराब पिचों के लिए पाकिस्तान की आलोचना की। आईसीसी भी इन पिचों पर अपनी नाखुशी जाहिर कर चुका है।
ये भी पढ़ें : PAK Vs NZ: 21 गेंदों में बस 1 विकेट ना निकाल सका न्यूजीलैंड, ड्रॉ हुआ कराची टेस्ट; सरफराज ने खेली यादगार पारी
इस तरह उड़ रहा है अलीम डार का मजाक