30 अक्टूबर को नीदरलैंड के खिलाफ होने वाले मैच में उतरने से पहले आज पाकिस्तान की टीम पर्थ में अभ्यास करती नजर आई। पाकिस्तानी टीम आज अपने पिछली हारों के सदमे से उभर कर उत्साह से भरी नजर आई। पर्थ में पाकिस्तान की पूरी टीम नेट पर पसीना बहाती नजर आई। शाहीन शाह जिनकी फिटनेस पर सवाल उठाए जा रहे हैं, वो भी इस अभ्यास में शामिल दिखे आए।
ये भी पढ़े - 'वर्ल्ड कप जीतने के लिए गधे को भी बाप बनाना पड़ता है', पाक की हार के बाद अकरम ने दिया विवादास्पद बयान
कैसा है पाकिस्तानी कैम्प का हाल?
आज पाकिस्तानी खिलाड़ी पिछली नाकामियों को भूलकर जोश से भरे नजर आए। उन्होंने पूरे उत्साह से अभ्यास किया। बाबर आज़म हों, मोहम्मद रिजवान, या फिर शादाब खान सभी ने जमकर अभ्यास किया। शाहीन शाह अफरीदी को देखकर लगा नहीं कि वो फिट नहीं हैं। वो भी मैदान में पसीना बहाते नजर आए। मोहम्मद नवाज, नसीम शाह, हारिस राउफ, हैदर अली, इफ्तिखार अहमद सहित पूरी टीम जमकर पसीना बहाते दिखी। उम्मीद है कि 30 अक्टूबर को वो नीदरलैंड्स के खिलाफ होने वाले मैच को बिल्कुल भी हल्के में नहीं लेना चाहेंगे। आशा यही है कि वो अपनी पिछली गलतियों से सबक लेंगे।
ये भी पढ़े - क्या साउथ अफ्रीका के खिलाफ प्लेइंग-11 से होगी KL Rahul की छुट्टी? बैटिंग कोच ने दिया बड़ा बयान
क्या है अभी पाकिस्तान के क्वालिफ़ाइंग करने की संभावनाएं?
पाकिस्तान इस विश्व कप में अभी मुश्किल में नजर आ रहा है। भारत और जिम्बाब्वे के खिलाफ मिली हार ने उसका समीकरण बिगाड़ दिया है। अब उसका सेमी फाइनल के लिए क्वालिफ़ाई करना मुश्किल नजर आ रहा है। अभी स्थिति ये है कि अगर वो अपने बाकी के सारे मैच जीत भी जाता है, तब भी उसे क्वालिफ़ाई करने के लिए दूसरों पर निर्भर रहना पड़ेगा।
क्वालिफ़ाई करने के लिए उसे नीदरलैंड्स, दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले तीनों ही मैच जीतने होंगे। उसे ये भी प्रार्थना करनी होगी कि दक्षिण अफ्रीका और जिम्बाब्वे अपने दो-दो मैच हार जाएं। साथ ही भारत भी अपने सभी मैच जीते, तभी उसके क्वालिफ़ाई करने की संभावना बनेगी।