अपनी आखिरी पारी में 0 पर आउट हुए अजहर अली, मैदान से बाहर जाते हुए आंखों से निकले आंसू- VIDEO

पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज अजहर अली अपने आखिरी टेस्ट की दूसरी पारी में खाता खोलने में नाकाम रहे। अजहर ने कराची में इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच से पहले ही घोषणा कर दी थी, कि ये उनका आखिरी टेस्ट है, इसके बाद वो क्रिकेट को अलविदा कह देंगे। इस पारी में शून्य पर आउट होने के कारण उनके लिए करियर का अंत यादगार नहीं बन सका। हालांकि पहली पारी में उन्होंने 45 रनों का योगदान दिया था। 

author-image
By puneet sharma
अपनी आखिरी पारी में 0 पर आउट हुए अजहर अली, मैदान से बाहर जाते हुए आंखों से निकले आंसू- VIDEO
New Update

पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज अजहर अली अपने आखिरी टेस्ट की दूसरी पारी में खाता खोलने में नाकाम रहे। अजहर ने कराची में इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच से पहले ही घोषणा कर दी थी, कि ये उनका आखिरी टेस्ट है, इसके बाद वो क्रिकेट को अलविदा कह देंगे। इस पारी में शून्य पर आउट होने के कारण उनके लिए करियर का अंत यादगार नहीं बन सका। हालांकि पहली पारी में उन्होंने 45 रनों का योगदान दिया था। 

 

अजहर अली ने पाकिस्तान के लिए एक दशक से ज्यादा समय तक अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। उन्होंने इस दौरान पाकिस्तान टीम की कमान भी संभाली। अजहर अली वनडे से पहले ही संन्यास ले चुके हैं। अब उन्होंने टेस्ट क्रिकेट को भी अलविदा कह दिया है। 

ये भी पढ़ें: Lionel Messi को फीफा वर्ल्ड कप जीतते देख युवराज को याद आया 2011 वर्ल्ड कप, शेयर किया इमोशनल पोस्ट

पूर्व पाकिस्तानी कप्तान के शानदार करियर का अंत 

publive-image

इस मैच में आउट होते ही पाकिस्तान के पूर्व कप्तान अज़हर अली के शानदार करियर का भी अंत हो गया। उनके करियर की आखिरी इनिंग में उनके आउट होने के बाद इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने भी उन्हें हाथ मिलाकर बधाई दी। पाकिस्तान के खिलाड़ियों ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर द्वारा विदाई दी। 

पीसीबी और पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने पाकिस्तान क्रिकेट में उनके योगदान की सराहना करते हुए उन्हें शुक्रिया अदा किया। इस अवसर पर उनकी फैमली भी उनके साथ थी। अजहर अली के संन्यास की वजह पिछले टेस्ट में उन्हें टीम से ड्रॉप किया जाना मानी जा रही है।

ये भी पढ़ें: मां घरों में सफाई तो पिता फैक्ट्री में करते थे काम, बचपन में गंभीर बीमारी का शिकार रहे मेसी के लिए आसान नहीं था यह सफर

अजहर अली का करियर रिकॉर्ड 

publive-image

इंग्लैंड के खिलाफ इस मैच से अपने करियर का समापन करने वाले पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज अजहर अली अपने करियर में कुल 97 टेस्ट मैच की 180 पारियों में 11 बार अविजित रहते हुए कुल 7142 रन बनाए, उनका सर्वोच्च स्कोर 302 और उनकी औसत 42.26 की रही, जिसमें 19 शतक 3 दोहरे शतक और 35 अर्धशतक शामिल रहे। 

इसके अलावा अजहर अली ने 53 वनडे मैचों में 3 बार नाबाद रहकर 1845 रन 102 के सर्वोच्च स्कोर और 36.9 की औसत और 74.46 के स्ट्राइक रेट के साथ बनाए, इसमें उनके 3 शतक और 12 अर्धशतक शामिल हैं। अज़हर अली ने 2010 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पाकिस्तान के लिए डेब्यू किया था। अजहर अली शानदार बल्लेबाज होने के साथ-साथ एक पार्ट टाइम लेग स्पिनर भी हैं।           

#Test Cricket #Pakistan Cricket #England Cricket #Pakistan vs England #England vs Pakistan #Azhar Ali
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe