Border Gavaskar Trophy: पैट कमिंस की टीम इंडिया को वॉर्निंग, कंगारू कैप्टन ने टेस्ट सीरीज के लिए बनाया स्पेशल प्लान

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 4 मैचों की बॉर्डर-गावस्कर सीरीज फरवरी - मार्च में खेली जाएगी। ऑस्ट्रेलिया पहले ही टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच चुकी है। ऐसे में ये टेस्ट सीरीज भारत के लिए फाइनल में पहुंचने के लिए बेहद अहम होने वाली है।

author-image
By Sonam Gupta
Border Gavaskar Trophy: पैट कमिंस की टीम इंडिया को वॉर्निंग, कंगारू कैप्टन ने टेस्ट सीरीज के लिए बनाया स्पेशल प्लान
New Update

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 4 मैचों की बॉर्डर-गावस्कर सीरीज फरवरी-मार्च में खेली जाएगी। ऑस्ट्रेलिया पहले ही टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच चुकी है। ऐसे में ये टेस्ट सीरीज भारत के लिए फाइनल में पहुंचने के लिए बेहद अहम होने वाली है। हालांकि, सीरीज के शुरू होने से पहले ही ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने भारत के खिलाफ अपनी रणनीति का खुलासा कर दिया है।

ये भी पढ़ें- क्या बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेल पाएंगे ऋषभ पंत? सामने आई बड़ी अपडेट

publive-image

पैट कमिंस ने दी चेतावनी

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। भले ही ये सीरीज भारतीय सरजमीं पर होगी, लेकिन टीम इंडिया के लिए इसे जीतना आसान नहीं होने वाला है। चूंकि, कंगारू टीम हाल ही में साउथ अफ्रीका को 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 से हराकर आ रही है और शानदार फॉर्म में है। वहीं भारत को उसके घर पर मात देने के लिए ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस प्लानिंग कर रहे हैं। ये बात किसी से छिपी नहीं है कि भारतीय पिचों पर स्पिन गेंदबाजों का बोलबाला देखने को मिलता है। इस मुश्किल का हल पैट कमिंस ने निकाल लिया है और अब उन्होंने अपने स्पिनर्स को लेकर ऐसा बयान दिया है, जिसे सुनकर भारतीय खेमे की चिंता बढ़ सकती है। कमिंस ने प्रोटियाज के खिलाफ टेस्ट सीरीज खत्म होने के बाद स्पिन डिपार्टमेंट के बारे में बात करते हुए कहा, 

"यह बड़ी सीरीज है और हम अपनी सर्वश्रेष्ठ टीम उतारना चाहते हैं। एगर बायें हाथ का स्पिन गेंदबाज है और वह भारत जरूर जाएगा। हमने उसे ट्रायल के लिये टीम में नहीं रखा था। भारत की विकेट अलग है और वहां ऐसा गेंदबाज काफी उपयोगी साबित होता है। ट्रेविस अलग तरह का ऑफ स्पिनर है और वह हमारे लिये काफी मददगार हो सकता है। मैं उसके प्रदर्शन से खुश हूं और वह टीम का हिस्सा होगा।"

publive-image

कैमरून ग्रीन देते हैं हमें आजादी

ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज कैमरून ग्रीन उंगली के फ्रैक्चर से उबर रहे हैं और उम्मीद जताई जा रही है कि वह भारत दौरे से पहले ठीक हो जाएंगे। ऐसे में ग्रीन एक बार फिर अपनी टीम के लिए मोर्चा संभालने मैदान पर उतरते दिखेंगे। कमिंस ने कैमरन के बारे में बात करते हुए कहा, 

"ग्रीन छठे नंबर पर बल्लेबाजी करता है जिससे तीन तेज गेंदबाजों को उतारने की सहूलियत मिल जाती है।"

भारत के लिए बेहद अहम बॉर्डर-गावस्कर सीरीज

भारतीय टीम को अभी टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल तक पहुंचने के लिए बॉर्डर-गावस्कर सीरीज को जीतना होगा या ड्रॉ करना होगा। वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम फिलहाल वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप की अक तालिका में पहले नंबर पर है और फाइनल में पहुंच चुकी है। कंगारू टीम ने अब तक 15 टेस्ट में से 10 में जीत हासिल है और उसके 75.56 प्रतिशत अंक हैं। भारतीय टीम की बात करें तो वह दूसरे नंबर पर है। टीम इंडिया ने 14 मुकाबले में से 8 में जीत हासिल की है। भारतीय टीम का परसेंटेज फिलहाल 58.93 है।

बताते चलें, ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत में आखिरी बार 2004 में एडम गिलक्रिस्ट की कप्तानी में टेस्ट सीरीज पर कब्जा किया था। इसके बाद से भारत में कंगारू टीम ने टेस्ट सीरीज नहीं जीती है। जबकि पिछली 2 बार से भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया में जाकर बॉर्डर-गावस्कर सीरीज अपने नाम की है। 

publive-image

बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज का शेड्यूल

  • पहला टेस्ट: 9 से 13 फरवरी, नागपुर
  • दूसरा टेस्ट: 17 से 21 फरवरी, दिल्ली
  • तीसरा टेस्ट: 1 से 5 मार्च, धर्मशाला
  • चौथा टेस्ट: 9 से 13 मार्च, अहमदाबाद

ये भी पढ़ें : ऑस्ट्रेलिया सीरीज में कौन होगा ऋषभ पंत का बेस्ट रिप्लेसमेंट? सबा करीम ने इस खिलाड़ी पर लगाया अपना दांव

#Pat Cummins #team india #India vs Australia #Border Gavaskar Trophy
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe