'कब तक कोई रोकेगा इस बन्दे को..', तिहरा शतक जड़कर ट्विटर पर छाए पृथ्वी शॉ, फैंस बोले- अब तो आंखें खोलो BCCI

पृथ्वी शॉ ने रणजी ट्रॉफी में असम के खिलाफ मुंबई की ओर से अपनी पारी को कल से आगे बढ़ाते हुए अपना शानदार तिहरा शतक पूरा किया। एलीट ग्रुप B के इस मैच में 379 रनों की बेहतरीन पारी खेलने के बाद वो आउट हुए। शॉ को रियान पराग ने LBW आउट किया। प्रतिभाशाली बल्लेबाज पृथ्वी ने अपनी 379 रन की पारी के लिए मात्र 383 गेंदों का सहारा लिया, अपनी इस लाजवाब पारी में उन्होंने 49 चौके और 4 छक्के लगाए। उनकी इस पारी की बदौलत मुंबई ने अंतिम समाचार मिलने तक 3 विकेट पर 608 रन बना लिए हैं। पृथ्वी शॉ जिस लय में बल्लेबाजी कर

author-image
By puneet sharma
'कब तक कोई रोकेगा इस बन्दे को..', तिहरा शतक जड़कर ट्विटर पर छाए पृथ्वी शॉ, फैंस बोले- अब तो आंखें खोलो BCCI
New Update

पृथ्वी शॉ ने रणजी ट्रॉफी में असम के खिलाफ मुंबई की ओर से अपनी पारी को कल से आगे बढ़ाते हुए अपना शानदार तिहरा शतक पूरा किया। एलीट ग्रुप B के इस मैच में 379 रनों की बेहतरीन पारी खेलने के बाद वो आउट हुए। शॉ को रियान पराग ने LBW आउट किया। प्रतिभाशाली बल्लेबाज पृथ्वी ने अपनी 379 रन की पारी के लिए मात्र 383 गेंदों का सहारा लिया, अपनी इस लाजवाब पारी में उन्होंने 49 चौके और 4 छक्के लगाए। 

उनकी इस पारी की बदौलत मुंबई ने अंतिम समाचार मिलने तक 3 विकेट पर 608 रन बना लिए हैं। पृथ्वी शॉ जिस लय में बल्लेबाजी कर रहे थे , उसको देखकर लग रहा था कि वो कई और रिकॉर्ड तोड़ देंगे। लेकिन वो आउट होने के कारण रणजी के सबसे बड़े रनों का रिकॉर्ड बनाने से चूक गए।    

ये भी पढ़ें : IND Vs AUS: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान, स्पिनर्स के भरोसे भारत आ रहे कंगारू

पृथ्वी शॉ के तिहरे शतक पर रिएक्शन 

publive-image

पृथ्वी शॉ की शानदार और बेमिसाल पारी पर लोग खुश होकर अपने रिएक्शन दे रहे हैं। लोग उन्हें नजरअंदाज किए जाने से बीसीसीआई और चयनकर्ताओं से नाराज हैं, और उनकी आलोचना कर रहे हैं। लोग उनकी इस यादगार पारी की प्रशंसा करते हुए कुछ इस प्रकार रिएक्ट कर रहे हैं। श्रेयस अय्यर सहित काफी सारे लोगों ने उन्हें इस अद्वितीय पारी पर बधाई दी है। 

ये भी पढ़ें : 'हां ये सच है मैं टीम इंडिया की कप्तानी करना चाहता हूं', अश्विन ने जताई अपनी दिली इच्छा

 

#Ranji Trophy #Prithvi Shaw #team india #Mumbai
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe