आईपीएल की लोकप्रियता देख चिढ़ा पाकिस्तान, पीसीबी ने किया भारत के इस प्रास्ताव का विरोध

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने आईसीसी के सामने आईपीएल को लेकर एक प्रास्ताव रखा था जो पाकिस्तान को रास नहीं आया, और भारत का विरोध कर दिया.

author-image
By Abhishek Kumar
आईपीएल की लोकप्रियता देख चिढ़ा पाकिस्तान, पीसीबी ने किया भारत के इस प्रास्ताव का विरोध
New Update

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) जो अब विश्व की सबसे लोकप्रिय लीग बन चुकी है, जिसकी पॉपुलैरिटी का कोई जवाब ही नहीं है, जहां दुनियां भर के जाने माने खिलाड़ी आकर अपना हाथ आजमाना चाहते है. उस लीग को लेकर हमारे पडोसी देश पाकिस्तान में खलबली मचना तो पहले से ही तय था . कुछ ऐसा ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने बीसीसीआई के एक प्रस्ताव का विरोध कर के किया है.

आपको बता दे, आईपीएल की तर्ज़ पर पाकिस्तान में भी हर साल पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) का आयोजन किया जाता है, लेकिन आर्थिक रूप से कमज़ोर पाकिस्तान में खिलाड़ियों की सही वक़्त पर पेमेंट क्लियर नहीं होने की वजह से कई विदेशी खिलाड़ी अब वहां जाने से भी कतराने लगे हैं.

दरअसल, भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने आईसीसी के सामने आईपीएल को लेकर एक प्रास्ताव रखा था, जो पाकिस्तान को रास नहीं आया और पीसीबी चीफ रमीज़ राजा ने फ़ौरन इसका विरोध करते हुए बीसीसीआई और बीसीसीआई सचिव जय शाह को चुनौती देने की दहाड़ लगा दी. 

आईसीसी 'एफटीपी' में ढाई महीने की होंगी विंडो

publive-image

आईपीएल की मीडिया राइट्स नीलामी से ठीक पहले बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कहा था कि अगले साल आईपीएल ढाई महीने तक चलेगी. इसके लिए आईसीसी के एफटीपी यानी (फ्यूचर टूर प्लान) में ढाई महीने की विंडो होगी, मतलब ढाई महीने तक कोई अंतर्राष्ट्रीय मैच नहीं होगा, सिर्फ आईपीएल होगा. बस इस बात पे पाकिस्तान तिलमिला गया और पीसीबी चीफ रमीज राजा ने आईसीसी के सामने अपना विरोध प्रस्ताव रखने की बात कह डाली.

जय शाह ने कहा था, "यह एक ऐसा पहलू है जिस पर हमने काम किया है. आपको बता दें कि, अगले आईसीसी एफटीपी कैलेंडर से आईपीएल में ढाई महीने का आधिकारिक विंडो होगा ताकि सभी शीर्ष अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर भाग ले सकें. हमने कई बोर्ड और आईसीसी के साथ भी चर्चा की है." 

जय शाह की विंडो वाले फैसले को देंगे चुनौती

publive-image 

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन रमीज राजा ने साफ़ कहा है वो जय शाह के एफटीपी वाले फैसले को कड़ी चुनौती देंगे, उन्होंने कहा, "अभी तक आईपीएल के विंडो को बढ़ाने की कोई अनाउंसमेंट या फ़ैसला नहीं लिया गया है. मै अगली आईसीसी कांफ्रेंस में इसको लेकर अपनी बात रखूंगा."

आगे पीसीबी चेयरमैन ने कहा, "मेरा स्पष्ट कहना है, यदि वर्ल्ड क्रिकेट में ऐसा कोई डेवलपमेंट होता है. तो इसका मतलब है कि हमें छोटे रूप में सीमित किया जा रहा है. हम जोरदार तरीके से इसे चुनौती देंगे. साथ ही आईसीसी में इसको लेकर हम अपनी बात मजबूती से रखेंगे."

भारत के साथ खेलने के लिए इच्छुक है पाकिस्तान 

publive-image

रमीज राजा ने पहली बार ये माना की भारत के साथ द्विपक्षीय सीरीज़ खेलने के लिए पाकिस्तान की टीम काफी इच्छुक है, अगर इस वक़्त यह नहीं हो पाता है तो फिर कब होगा. आगे रमीज राजा कहते है, "मैंने इस मामले में सौरव गांगुली से भी बात की है. उनसे कहा कि इस समय तीन पूर्व क्रिकेटर अपने देश का क्रिकेट बोर्ड संभाल रहे हैं. यदि वही यह असर नहीं डाल पा रहे हैं, तो फिर कौन करेगा? 'गांगुली ने मुझे दो बार आईपीएल फाइनल के लिए आमंत्रित किया था. लेकिन पता नहीं तब लोगो के क्या रिएक्शन होते यहीं सब सोच मै नहीं जा सका."

Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe