Punjab Kings ने सपोर्ट स्टाफ में किए बदलाव, वसीम जाफर ने वापसी पर मीम से लूट ली महफिल

Punjab Kings ने शिखर धवन, शाहरुख खान, जानी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह, राजपक्षे, जितेश शर्मा, राज बावा, ऋषि धवन, लिविंगस्टोन, अथर्व तायडे, अर्शदीप, बलतेज सिंह, एलिस, रबाडा, राहुल चाहर, हरप्रीत बराड़ को अपने साथ बरकरार रखा है।

author-image
By Sonam Gupta
Punjab Kings ने सपोर्ट स्टाफ में किए बदलाव, वसीम जाफर ने वापसी पर मीम से लूट ली महफिल
New Update

IPL 2023 की तैयारियां शुरु हो चुकी हैं। सभी टीमें अपकमिंग आईपीएल सीजन के लिए बेस्ट टीम तैयार करने के लिए रिटेन व रिलीज प्लेयर्स की लिस्ट जारी कर चुकी हैं। अब Punjab Kings ने मिनी ऑक्शन से पहले अपने सपोर्ट स्टाफ में कई बदलाव किए हैं। जहां एक ओर वसीम जाफर एक बार फिर टीम के साथ जुड़े हैं, तो वहीं कई अन्य बदलाव भी देखने को मिल रहे हैं। तो आइए बताते हैं IPL 2023 में कैसा नजर आएगा पंजाब का खेमा...

वसीम जाफर की हुई वापसी

दिग्गज बल्लेबाज वसीम जाफर की एक बार फिर बतौर बैटिंग कोच Punjab Kings में वापसी हो गई है। जाफर ने 2019 से 2021 तक फ्रेंचाइजी में बल्लेबाजी कोच की भूमिका निभाई थी। लेकिन फिर साल 2022 के ऑक्शन से पहले उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। तब Punjab Kings ने पावर हिटिंग कोच मार्क वुड को जिम्मेदारी सौंपी थी। अब वसीम जाफर को दोबारा अपने साथ जोड़ते हुए PBKS ने अपने ट्विटर हैंडिल पर लिखा

 “जिसका था बेसब्री से इंतजार.. हमारे बल्लेबाजी कोच वसीम जाफर।”

इसपर जाफर ने एक मजेदार मीम शेयर कर प्रतिक्रिया दी। यहां देखें जाफर का ट्वीट

सपोर्ट स्टाफ में जुड़े और भी नाम

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज ब्रैड हैडिन को Punjab Kings ने अपना असिस्टेंट कोच नियुक्त किया है। इसके साथ-साथ दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज चार्ल लैंगवेल्ट को बॉलिंग कोच की जिम्मेदारी सौंपी है। Punjab Kings ने जिस तरह सपोर्ट स्टाफ में बदलाव किए हैं, उसे देखकर ये कहना गलत नहीं होगा कि अपकमिंग सीजन में फ्रेंचाइजी बदली-बदली नजर आ सकती है। बता दें, अनिल कुंबले साल 2020 में पंजाब से जुड़े थे, लेकिन फ्रेंचाइजी ने कुंबले के कॉन्ट्रैक्ट को नहीं बढ़ाया और वह अब टीम का हिस्सा नहीं हैं। 

ये भी पढ़ें : एक क्लिक में देखें IPL की सभी 10 टीमों की रिलीज और रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट

इन प्लेयर्स पर जताया है भरोसा

Punjab Kings ने शिखर धवन, शाहरुख खान, जानी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह, राजपक्षे, जितेश शर्मा, राज बावा, ऋषि धवन, लिविंगस्टोन, अथर्व तायडे, अर्शदीप, बलतेज सिंह, एलिस, रबाडा, राहुल चाहर, हरप्रीत बराड़ को अपने साथ बरकरार रखा है। वहीं मयंक अग्रवाल, ओडियन स्मिथ, वैभव अरोड़ा, बेनी होवेल, ईशान पोरेल, अंश पटेल, प्रेरक मांकड, संदीप शर्मा. रितिक चटर्जी को फ्रेंचाइजी ने रिलीज करने का फैसला किया। हालांकि पहले ही Punjab Kings ने शिखर धवन को अपना नया कप्तान घोषित कर दिया था। ऐसे में मयंक का रिलीज होना हैरानी की बात नहीं थाी। 

#pbks #mayank agarwal #shikhar dhawan #Punjab Kings #Wasim Jaffer #IPL 2023 #IPL Auction
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe