FIFA World Cup: ब्राजील ने किया अपनी 26 सदस्यीय टीम का ऐलान, गेब्रियल मार्टिनेली बाहर

दुनिया का सबसे बड़ा फुटबॉल टूर्नामेंट फीफा वर्ल्ड कप का आगाज 20 नवंबर से कतर में शुरू हो रहा है। इसका फाइनल मुकाबला 18 दिसंबर को खेला जाएगा। इसी बीच ब्राजील ने अपनी 26 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। यह पहला मौका है जब फीफा वर्ल्ड कप का आयोजन किसी अरब देश में हो रहा है।

author-image
By Abhishek Kumar
FIFA World Cup: ब्राजील ने किया अपनी 26 सदस्यीय टीम का ऐलान, गेब्रियल मार्टिनेली बाहर
New Update

दुनिया का सबसे बड़ा फुटबॉल टूर्नामेंट फीफा वर्ल्ड कप का आगाज 20 नवंबर से कतर में शुरू हो रहा है। इसका फाइनल मुकाबला 18 दिसंबर को खेला जाएगा। इसी बीच ब्राजील ने अपनी 26 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। यह पहला मौका है जब फीफा वर्ल्ड कप का आयोजन किसी अरब देश में हो रहा है।

भारतीय फुटबॉल फैन्स फीफा विश्व कप के सभी मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग वायकॉम-18,स्पोर्ट्स-18, स्पोर्ट्स-18 HD चैनल्स, VOOT Select और जियो Jio TV  पर देख सकते हैं। इसके मुकाबले भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30, शाम 6:30, रात 8 बजे, रात 9:30 और रात 12:30 बजे से शुरू होंगे। इस टूर्नामेंट में कुल 32 टीमें भाग ले रही हैं।

यह भी पढ़ें : FIFA World Cup 2022: 92 साल पहले शुरू हुआ था फुटबॉल विश्वकप, ब्राजील ने 5 तो इटली और जर्मनी ने 4-4 बार जीता है खिताब

ब्राजील की 26 सदस्यीय टीम 

कतर फीफा वर्ल्ड कप के लिए ब्राजील ने अपनी स्क्वाड की घोषणा कर दी है। जिसमें नेमार, थियागो सिल्वा और कासेमिरो शामिल है। ब्राजील ने इस बार एक ऐसी मजबूत टीम का चयन किया है, जो इस टूर्नामेंट में अन्य दूसरे देशों के लिए खतरा बनेंगे।

आर्सेनल फॉरवर्ड गेब्रियल मार्टिनेली को नहीं मिली ब्राजील की स्क्वाड में जगह

पत्रकार ब्रूनो एंड्रेड ने जो स्क्वाड की लिस्ट डाली है, उसमें आर्सेनल फॉरवर्ड गेब्रियल मार्टिनेली एक बड़ा नाम है जो इस स्क्वाड का हिस्सा नहीं है। हाल ही में मार्टिनेली प्रीमियर लीग के दौरान काफी अच्छी फॉर्म में दिख रहे थे लेकिन इस बार ब्राजील की स्क्वाड में जगह बनाने में वो कामयाब नहीं रहे।

ब्राजील ने अब तक सबसे ज्यादा 5 बार फुटबॉल विश्वकप का खिताब अपने नाम किया है। टीम आखिरी बार साल 2002 में जर्मनी को हराकर चैंपियन बनी थीं। इससे पहले ब्राजील ने साल 1958, 1962, 1970 और 1994 में खिताब अपने नाम किया था।

ब्राजील की टीम इस प्रकार है

publive-image

  • गोलकीपर: एलिसन, एडर्सन और वेवर्टन.
  • डिफेंडर: दानी आल्वेस, मार्क्विंहोस, थियागो सिल्वा, एडर मिलिटाओ, डेनीलो, एलेक्स सेंड्रो, एलेक्स टेलेस और ब्रेमर.
  • मिडफील्डर: कैसीमिरो, फ्रेड, फैबिन्हो, ब्रूनो गुइमारेस, लुकास पैक्वेटा और एवर्टन रिबेरो.
  • फॉरवर्ड: नेमार, विनीसियस जूनियर, रिचर्डसन, राफिन्हा, एंटोनी, गैब्रियल जीसस, गेब्रियल मार्टिनेली, पेड्रो और रोड्रिगो
#brazil national team #fifa world cup 2022 #FIFA WC 2022 #FIFA World Cup Qatar #Football World Cup 2022 #Football World Cup
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe