'हां ये सच है मैं टीम इंडिया की कप्तानी करना चाहता हूं', अश्विन ने जताई अपनी दिली इच्छा

टीम इंडिया के लिए 2010 से खेल रहे अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने कई कप्तानों की अगुवाई में क्रिकेट खेला है। वो एमएस धोनी, विराट कोहली, रोहित शर्मा के अलावा हार्दिक पांडया, केएल राहुल, शिखर धवन, जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में टीम इंडिया के लिए खेल चुके हैं। लेकिन उन्हें कभी भारतीय टीम की कप्तानी करने का अवसर नहीं मिला। कभी टीम इंडिया की कप्तानी न करने को लेकर जब अश्विन से सवाल पूछा गया, तो उन्होंने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी। 

author-image
By puneet sharma
New Update
'हां ये सच है मैं टीम इंडिया की कप्तानी करना चाहता हूं', अश्विन ने जताई अपनी दिली इच्छा

टीम इंडिया के लिए 2010 से खेल रहे अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने कई कप्तानों की अगुवाई में क्रिकेट खेला है। वो एमएस धोनी, विराट कोहली, रोहित शर्मा के अलावा हार्दिक पांडया, केएल राहुल, शिखर धवन, जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में टीम इंडिया के लिए खेल चुके हैं। लेकिन उन्हें कभी भारतीय टीम की कप्तानी करने का अवसर नहीं मिला। कभी टीम इंडिया की कप्तानी न करने को लेकर जब अश्विन से सवाल पूछा गया, तो उन्होंने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी। 

ये भी पढ़ें :  IND Vs SL: विराट कोहली और रोहित शर्मा के तूफान में उड़ा श्रीलंका, टीम इंडिया ने बनाए 373 रन

कप्तानी न करने को लेकर अश्विन ने दी राय 

publive-image

भारतीय टीम के दिग्गज स्पिनर अश्विन से जब कभी टीम इंडिया की कप्तानी न करने को लेकर जब द न्यू इंडियन एक्सप्रेस ने सवाल किया, तो उनका जबाब था कि "इस विषय पर बात करने का अभी सही समय नहीं है, जब मैं रिटायरमेंट ले लूंगा, तब इस बारे में बताऊंगा। हां ये सच है कि मैं टीम इंडिया की कप्तानी करना चाहता हूं, लेकिन जब तक ऐसा नहीं होता, तब तक मैं सिर्फ कप्तान बनने का सपना देखता रहूंगा, और अपने मौके का इंतजार करता रहूंगा।"

ये भी पढ़ें : IND Vs SL: 'BCCI के दामाद हैं क्या KL...', सूर्या और ईशान की जगह राहुल को मौका मिलने पर भड़के फैंस, सुनाई खरी-खोटी

इस समय आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स और घरेलू क्रिकेट में तमिलनाडु के लिए खेलने वाले ऑलराउंडर अश्विन ने हालांकि आईपीएल में कप्तानी की हुई है। रवि अश्विन ने पंजाब किंग्स की टीम की ओर से 2018 और 2019 में 2 बार कप्तानी की है। लेकिन उनकी कप्तानी में टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। दोनों ही अवसर पर पंजाब की टीम नॉक आउट के लिए क्वालिफ़ाई करने में नाकाम रही। 

इसके अलावा हार्दिक पांडया के बारे में बात करते हुए इस इंटरव्यू में अश्विन ने कहा कि "हार्दिक पांडया एक बहुत ही स्मार्ट क्रिकेटर हैं, वो ठंडे दिमाग से खेलते हैं। यही उनकी सबसे बड़ी खासियत भी है। उनके शांत रहने से ड्रेसिंग रूम का माहौल भी तनाव रहित रहता है। जिसके कारण टीम को अच्छा प्रदर्शन करने में सहायता मिलती है। यही उनकी कप्तानी में टीम को मिली सफलता का राज भी है।"   

Latest Stories