'पाकिस्तान नहीं खेलेगा वर्ल्ड कप, तो कौन देखेगा टूर्नामेंट?', फिर ज्यादा बोल गए रमीज रजा

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष रमीज राजा (Ramiz Raja) अक्सर ही अपने बयान के चलते खबरों में आ जाते हैं। अब एक बार फिर उन्होंने साल 2023 में होने वाले वर्ल्ड कप को लेकर भारतीय क्रिकेट बोर्ड को धमकी देने की कोशिश की है, कि अगर

author-image
By Sonam Gupta
'पाकिस्तान नहीं खेलेगा वर्ल्ड कप, तो कौन देखेगा टूर्नामेंट?', फिर ज्यादा बोल गए रमीज रजा
New Update

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष रमीज राजा (Ramiz Raja) अक्सर ही अपने बयान के चलते खबरों में आ जाते हैं। अब एक बार फिर उन्होंने साल 2023 में होने वाले वर्ल्ड कप को लेकर भारतीय क्रिकेट बोर्ड को धमकी देने की कोशिश की है, कि अगर टीम इंडिया एशिया कप खेलने के लिए पाकिस्तान नहीं जाती, तो उनकी टीम वर्ल्ड कप 2023 में हिस्सा लेने के लिए भारत नहीं आएगी। 

जय शाह ने किया साफ इनकार 

publive-image

साल 2023 में एशिया कप पाकिस्तान में होने वाला है और वनडे वर्ल्ड कप की मेजबानी भारत के पास होगी। भले ही इन टूर्नामेंट्स को आने में वक्त है, लेकिन अभी से इसपर विवाद शुरु हो गए हैं। जय शाह ने हाल ही में साफ कर दिया था कि भारतीय टीम एशिया कप खेलने के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी, बल्कि वेन्यू बदला जा सकता है। लेकिन बीसीसीआई द्वारा सामने आए इस बयान को सुनकर पीसीबी अध्यक्ष रमीज राजा (Ramiz Raja) तिलमिला उठे और गीदड़भभकी देते नजर आ रहे हैं। Ramiz Raja ने पाकिस्तानी मीडिया से बात करते हुए कहा,

" अगर अगले साल होने वाले विश्व कप में पाकिस्तान की टीम हिस्सा नहीं लेती है, तो भारत में कौन देखेगा विश्व कप? हमारा इरादा साफ है, अगर भारतीय टीम यहां आएगी तो ही पाकिस्तानी टीम भारत जायेगी विश्व कप खेलने। अगर वे नहीं आते हैं तो खेलें विश्व कप हमारे बिना। हम भी अब कड़ा रुख इख्तियार करेंगे. हमारी टीम परफॉर्मेंस दे रही है। मैंने हमेशा कहा है कि हमें अपनी आर्थिक स्थिति में सुधार की जरूरत है और ऐसा तभी होगा जब पाकिस्तान की टीम अच्छा करेगी। साल 2021 के विश्व कप में हमने भारत को हराया, एशिया कप 2022 में हमने भारत को हराया। एक साल के अंतराल में हमने दो बार एक बिलियन डॉलर की टीम को हराया है।"

ये भी पढ़ें: प्रैक्टिस शुरु कर चुके हैं बुमराह, जानिए कब करेंगे टीम में वापसी

जय शाह ने दिया था बयान

publive-image

भारत और पाकिस्तान के बीच खराब राजनैतिक रिश्तों के चलते दोनों ही देश एक-दूसरे के यहां जाने को तैयार नहीं होते। ऐसे में भारतीय टीम का पाकिस्तान जाकर क्रिकेट खेलना असंभव ही लगता है। बीते दिनों बीसीसीआई सचिव जय शाह ने एक बयान दिया कि

"साल 2023 में पाकिस्तान में होने वाले एशिया कप के लिए भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं जाएगी और एशिया कप का वेन्यू बदलकर यूएई किया जा सकता है, क्योंकि पाकिस्तान दौरे पर फैसला लेना बीसीसीआई नहीं बल्कि भारत सरकार के हाथों में है।"

बताते चलें, ये पहला मौका नहीं है जब Ramiz Raja ने इस तरह का बयान दिय है। बल्कि वह अक्सर ही किसी ना किसी मुद्दे पर बीसीसीआई पर निशाना साधते रहते हैं। हालांकि अब देखने वाली बात होगी कि आगे बीसीसीआई एशिया कप के लिए टीम इंडिया को पाकिस्तान भेजती है या फिर टूर्नामेंट के वेन्यू में बदलाव किया जाता है। 

#BCCI #Asia Cup #Ramiz Raja #Jay Shah
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe